प्रांतीय वॉच

भिलाई में जेनेरिक मेडिकल स्टोर का छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री ने किया वर्चुअल शुभारंभ, मुकेश चंद्राकर बने पहले ग्राहक, 55% छूट के साथ मिलेगी दवाई, 1 घंटे में ही 6400 रुपए की हुई खरीदी

तापस सन्याल/भिलाई नगर : छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री माननीय श्री भूपेश बघेल जी ने आज श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर का वर्चुअल शुभारंभ किया। इसी के साथ ही सस्ती दवाई मिलना भिलाई वासियों को प्रारंभ हो गया है, भिलाई के जेनेरिक मेडिकल स्टोर में 55% छूट के साथ दवाई मिलेगी। योजना की आवश्यक तैयारियों को लेकर कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने भिलाई के तीनों मेडिकल स्टोर का शुभारंभ पूर्व निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। आज मेडिकल स्टोर के शुभारंभ होते ही जनप्रतिनिधियों ने फीता काटकर मेडिकल से हर्बल प्रोडक्ट एवं जेनेरिक दवाई खरीदी। मुकेश चंद्राकर ने सर्वप्रथम दवाई खरीदी और मेडिकल स्टोर के पहले ग्राहक बने वहीं अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी मेडिकल से दवाइयां एवं हर्बल प्रोडक्ट की खरीदी की। निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे सहित अधिकारियों तथा हितग्राहियों ने जरूरत के मुताबिक सामग्रियों/दवाइयों को क्रय किया। 1 घंटे के भीतर 6400 रुपये की खरीदी मेडिकल स्टोर से हो चुकी थी। अब शहरवासियों को महंगी दवाइयों से छुटकारा मिलेगा और कमजोर तथा कम आय वर्ग के लोग आसानी से दवाइयां खरीद पाएंगे। लंबे समय से बीमार ऐसे लोग एवं मरीज जो दवाइयों के सहारे जीवन व्यतीत कर रहे हैं उन्हें खासकर इस योजना से राहत मिलेगा। शुभारंभ अवसर पर अंतावसायी सहकारी समिति एवं वित्त विकास निगम की उपाध्यक्ष नीता लोधी, पूर्व मंत्री बदरुद्दीन कुरेशी, पूर्व विधायक भजन सिंह निरंकारी, सुभद्रा सिंह, पूर्व एमआईसी सदस्य नीरज पाल, धर्मेंद्र यादव, तुलसी साहू, विधायक प्रतिनिधि एकांश बंछोर, राकेश मिश्रा, तुलसी पटेल, जोहन सिन्हा, संजय निरंकारी, गिरी राव, व्हाय के सिंह, डी कॉम राजू, राजेश शर्मा, सुभाष साहू, प्रभाकर जनबंधु, समय लाल साहू, केशव चौबे, प्रमोद प्रभाकर, राजेश ताम्रकार, धर्मेंद्र वैष्णव, राजकुमार चौधरी, तैहूर अहमद, इमरान खान, रेणु चंद्राकर, कन्हैयालाल, भूपेंद्र यादव, बबीता भैसारे, मोहम्मद इसराइल खान, प्रमोद पवार, सुरेंद्र वैष्णव एवं अब्दुल तहूर पवार सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। भिलाई निगम से अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी, प्रभारी अधीक्षण अभियंता बी.के. देवांगन, जोन आयुक्त अमिताभ शर्मा, कार्यपालन अभियंता संजय बागड़े, सहायक अभियंता अखिलेश चंद्राकर एवं उप अभियंता प्रकृति जगताप सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना के तहत भिलाई में तीन मेडिकल स्टोर पावर हाउस मदर्स मार्केट, शास्त्री मार्केट एवं भगवा चौक कुरूद में प्रारंभ हो चुका है, जहां 251 प्रकार की दवाइयों के अलावा 27 प्रकार के सर्जिकल आइटम भी मिलेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *