जगदलपुर/दंतेवाड़ा : जगदलपुर से हैदराबाद निकली बस रविवार देर रात हादसे का शिकार हो गई। हैदराबाद से करीब 80 किलोमीटर पहले ही बस में अचानक आग लग गई। इस दौरान यात्रियों का सारा सामान जलकर खाक हो गया। गनीमत रही कि यात्रियों को कोई नुकसान नहीं हुआ है। हादसे की ज्यादा जानकारी अभी नहीं मिल सकी है। बताया जा रहा है कि बस कृष्णा ट्रेवल्स की थी। जानकारी के मुताबिक, जगदलपुर से हैदराबाद जाने वाली कृष्णा ट्रेवल्स की बस रविवार रात करीब दंतेवाड़ा के गीदम बस स्टैंड पहुंची थी। यहां से रात करीब 8:30 बजे बस जब रवाना हुई, उस समय 12 से ज्यादा यात्री उसमें बैठे थे। बस हैदराबाद पहुंच पाती, उससे करीब 80 किमी पहले ही उसमें आग लग गई। हादसे के बाद हड़कंप मच गया। आनन-फानन में यात्रियों ने कूद कर अपनी जान बचाई। शार्ट सर्किट के चलते हादसे की आशंका है।
- ← BJP विधायक की हिंदुओं को सलाह- ‘फादर और चादर से दूर रहो, नहीं तो ये तुम्हें बर्बाद कर देंगे’…. देखें वीडियो…
- राजधानी में तीन दिन के भीतर जमकर चले चाकू-छूरी, एक की मौत, पांच घायल, अब तक छह आरोपित गिरफ्तार →