रायपुर वॉच

चित्रकोट जलप्रपात के विहंगम दृश्य को देखकर मुग्ध हुईं राज्यपाल

Share this

जगदलपुर : भारत का नियाग्रा कहे जाने वाले चित्रकोट जलप्रपात के विहंगम दृश्य को देखकर राज्यपाल सुश्री अनुसूईया उइके मुग्ध हो गईं। उन्होंने इस जलप्रपात के सौन्दर्य को निहारा और जमकर प्रशंसा करते हुए इसे पूरे राज्य का गौरव बताया। उन्होंने जल प्रपात के कारण उत्पन्न कलरव के बीच जल प्रपात के अद्भूत सौंदर्य को काफी देर तक निहारा। उल्लेखनीय है कि 75 दिनों तक चलने वाले विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा में शामिल होने के लिए राज्यपाल सुश्री उइके अपने तीन दिवसीय बस्तर प्रवास पर पहुंची हैं। शुक्रवार को जगदलपुर पहुंची राज्यपाल सुश्री उइके ने माता दन्तेश्वरी की पूजा अर्चना के साथ ही राजपरिवार द्वारा निभाई जाने वाली अश्वपूजा रस्म में शामिल हुईं। उन्होंने राज परिवार के सदस्यों से भेंटकर बस्तर दहशरा के दौरान निभाई जाने वाली रस्मों के संबंध में भी चर्चाएं की। राज्यपाल सुश्री उइके शुक्रवार को ही चित्रकोट पहुंची यहां विभिन्न लोक नर्तक दलों द्वारा बस्तर की पारम्परिक लोक नृत्यों के साथ उनका स्वागत किया गया। बस्तर की इन लोक नृत्यों को देखकर राज्यपाल सुश्री उइके ने जमकर सराहना करते हुए लोक नर्तक के साथ कदम से कदम भी मिलाया।

मुख्यमंत्री बघेल रहेंगे दो दिवसीय बस्तर प्रवास पर, मुरिया दरबार में होंगे शामिल

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दो दिवसीय बस्तर प्रवास पर शनिवार को जगदलपुर पहुंचेंगे। वे यहां शनिवार को वायुमार्ग से दोपहर 12 बजे जगदलपुर पहुंचेंगे। इसके पश्चात् वे मां दंतेश्वरी के दर्शन एवं पूजा-अर्चन के पश्चात् मुरिया दरबार में शामिल होंगे। बस्तर की आदिवासी संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्द्धन के लिए आसना में निर्मित बस्तर एकेडमी ऑफ डांस, आर्ट एंड लैंग्वेज (बादल) का लोकार्पण करने के साथ ही यहां लगभग 230 करोड़ रुपए के अन्य कार्यों का भी लोकार्पण करेंगे। बस्तर की हस्तशिल्प कला सजीव प्रदर्शन के लिए निर्मित कलागुड़ी का लोकार्पण भी करेंगे। मुख्यमंत्री इसके साथ ही दलपत सागर के सौन्दर्यीकरण कार्य का जायजा लेने के साथ ही बस्तरिया हस्तशिल्प कला के सजीव प्रदर्शन के लिए बनाए गए कलागुड़ी का लोकार्पण भी करेंगे। इसके साथ ही वे गोल बाजार में व्यवसायिक कॉम्पलेक्स का भूमिपूजन भी करेंगे। बस्तर दशहरा के दौरान दंतेश्वरी मंदिर के समक्ष लोक संस्कृतियों के संरक्षण के लिए आयोजित किए जा रहे देवी मंडई में शामिल होंगे। लालबाग में रात्रिकालीन खेल अभ्यास की सुविधा के लिए स्थपित किए गए हाईमास्ट लाईटों का लोकार्पण भी मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा। वे रात्रि को बस्तर चेम्बर ऑफ कॉमर्स के भवन में संस्थान के सदस्यों से भेंट पश्चात् भोज कार्यक्रम मंे भी शामिल होंगे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *