देश दुनिया वॉच

Big News: भीषण सड़क हादसा, ट्रैक्टर की ट्रॉली पलटने से 7 महिलाओं और 4 बच्चों समेत 11 लोगों की मौत

Share this

झांसी : उत्तर प्रदेश के झांसी में एक भीषण सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई है. मीडिया रिपोर्ट्स से मिल रही जानकारी के मुताबिक इस हादसे में मारे गए 11 लोगों में से 7 महिलाएं और 4 बच्चे हैं. शुरुआती जानकारी में बताया जा रहा है कि गुरुवार दोपहर एक ट्रैक्टर की ट्रॉली ने बेलेंस खो दिया और पलट गई. इसके चलते 11 लोगों की मौत हो गई. फिलहाल घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गई है और बचाव कार्य चलाया जा रहा है. घायलों को नजदीकी अस्पताल भेजे जाने की भी जानकारी मिली है. जानकारी के मुताबिक ये ट्रैक्टर ट्रॉली भांडेर की ओर से झांसी के चिरगांव आ रही थी. तभी चिरगांव के पास लोगों से भरी ये ट्रॉली अनियंत्रित हो कर पलट गई और भीषण हादसा हो गया. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जताया शोक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने झांसी जिले के चिरगांव थाना के पास हुए इस भीषण सड़क हादसे में हुई 11 लोगों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने हादसे में मारे गए लोगों की शांति की कामना करते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है. इसी के साथ मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को इस हादसे में घायल हुए लोगों को उपचार के पूरे प्रबन्ध करने के निर्देश दिए हैं.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *