शुभम श्रीवास/रतनपुर : नवरात्रि के पावन पर्व पर रतनपुर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा नवरात्रि पर्व प्रारंभ से ही महामाया परिसर में सेवा के लिए सुबह से शाम तक समय दिया जा रहा है कोरोना की गाइड लाइन को देखते हुए भीड़ की स्थिति को संभालना दर्शन के लिए लाइन लगवाना एवं आस पास में स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है व समय में परिषद के कार्यकर्ताओं के द्वारा साफ सफाई किया जा रहा है जिसकी प्रशंसा एवं धन्यवाद रतनपुर थाना प्रभारी हरविंदर सिंह द्वारा भी किया जा चुका है परिषद के कार्यकर्ताओं ने बताया कि आगे भी हर प्रकार की सेवा के लिए सदैव आगे रहेंगे इस दौरान पेंड्रा जिला संयोजक आतिश सिंह ठाकुर, उपाध्यक्ष आकृति सोनी सत्यम पटेल, नगर मंत्री भोलाराव, विकाश,मोनिका ठाकुर,पूजा,योगेश्वर,सेवा,शुभम,अंजली,सरस्वती,पावनी, अभिषेक, सुरेंद्र, विनायक, दौलत,वैभव, निलेस सूरज, चंद्रमणि,सूर्यमणि,मंजूलता,अजय, महावीर, मोनिका साहू,दुर्गा,संतोषी भानुप्रताप,नवदीप सुखसागर, विमल, संजय, प्रकाशदास, प्रहलाद, भूपेंद्र, अंकित,,मधुकर,वशु,राज, प्रदीप,जास्मिन,लव,महेंद्र, वन,श्रद्धा,भुनेश्वरी,आँचल,चांदनी, जागृति,भारती,भावना, रागनी,रवि,हर्स एवं परिषद के सभी कार्यकर्ता उपास्थित थे
मां महामाया मंदिर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दे रहे अपनी सेवा
