प्रांतीय वॉच

इसको कहते हैं सिंघम जैसी कारवाही! : दो दिनों की मोहलत मांगने के बाद भी नहीं हटाया जा रहा था अतिक्रमण….. तहसीलदार आनंद नेताम तुरंत एक्शन मोड पर आए और चला दिया प्रशासन का बुलडोजर…

Share this
  • शहर में कहीं पर भी हो रहे अतिक्रमण मेरे संज्ञान में आने पर तुरंत कार्यवाही की जाएगी : आनंद नेताम
  • इस पूरे मामले में एसडीएम कल्पना ध्रुव , तहसील आनंद नेताम मुख्य नगरपालिका अधिकारी अजय यादव रहे मौजूद

अक्कू विजवी/कांकेर : कांकेर अंतत: शासकीय नजूल की भूमि पर हुए लंबे चौड़े अतिक्रमण को राजस्व विभाग की तत्परता से तोड़ दिया गया। जिससे अतिक्रमणकारियों में हड़कम्प मच गया है वहीं इस कार्यवाही से मोहल्लेवासियों में शासन-प्रशासन के प्रति विश्वास जगा है कि जिला प्रशासन में जब ऐसे त्वरित कार्यवाही करने वाले अधिकारी हो जायें तो कार्यवाही करने में पीछे नहीं हटते चाहे किसी भी तरह की दबाव क्यों न हो इस कार्यवाही के बाद मोहल्लेवासियों ने जिला प्रशासन प्रशंसा की है। विदित हो कि आमापारा के शासकीय उचित मूल्य की दुकान के आस-पास कुछ वर्षो से लगातार अतिक्रमण हो रहा था जिसकी पायनियर अखबार ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी जिसको तहसीलदार आनंद नेताम तत्काल संज्ञान में लेते हुए पंचनामा तैयार कर कुछ ही दिनों में कार्यवाही करते हुए लोगों के बीच में जिला प्रशासन की एक अच्छी छबि को बनाई है वहीं दूसरी ओर राशन दुकान से लगे एक पुराने कब्जे को नहीं तोड़ने को लेकर मोहल्लेवासियों में नाराजगी भी देखी जा रही है। जिसके संबंध में तहसीलदार ने स्पष्ट किया है कि इस पर भी नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी व कब्जे को तोड़ा जायेगा। बता दें कि पिछले कुछ वर्षो से आमापारा में हो रहे अवैध कब्जे को लेकर जिला प्रशासन को लिखित शिकायत के बाद भी कुछ कार्यवाही नहीं होने से मोहल्लेवासियों में जिला प्रशासन व राजस्व विभाग के प्रति नाराजगी देखी जा रही थी जिसको लेकर मोहल्ले में तनाव की स्थिति भी निर्मित हो रही थी कि आखिरकार रसूखदारों पर राजस्व विभाग व जिला प्रशासन कार्यवाही करने में असमर्थ क्यों है आखिर कब तक ऐसे लोगों पर कार्यवाही के बजाये इन्हें खुला संरक्षण मिलता रहेगा. जिसकी जानकरी पायनियर अखबार को मिलते ही जनहित के मुद्दो को लेकर तत्परता दिखाते हुए समाचार प्रकाशित किया गया व कांकेर तहसीलदार आनंद नेताम के संज्ञान में यह मामला जाने के बाद तहसलीदार द्वारा त्वरित एक्शन लेते हुए अपनी टीम के साथ अतिक्रमण स्थल का मुवायना करने के बाद आमापारा वार्ड के पार्षद सतीश दीपक व अतिक्रमणकारियों के समक्ष पंचनामा तैयार किया गया जिसमें वार्ड के पार्षद द्वारा दो दिनों की मोहल मांगी गई जिसके बाद भी अतिक्रमण को हटाया नहीं गया जिसके बाद सोमवार को राजस्व विभाग द्वारा कार्यवाही करते हुए नगर पालिका सीएमओ को निर्देशित करते हुए नगर पालिका के तोड़ुदल को भेजकर अवैध अतिक्रमण को जेसीबी चलाकर तोड़ा गया जिससे अतिक्रमणकारियों में दहशत देखी गई है वहीं इस कार्यवाही में कांकेर अनुविभागाीय अधिकारी राजस्व सुश्री कल्पना ध्रुव, आनंद नेताम तहसीलदार कांकेर, पीएन बंजारे नायाब तहसीलदार मौजूद रहे। मेरे संज्ञान में अतिक्रमण की जानकारी आने पर होगी तुरंत कार्यवाही ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *