- हत्या कर छुपाए गए शव मिलने के बाद बलरामपुर पुलिस ने आरोपी को पकड़ने में की कामयाबी हासिल
आफ़ताब आलम/बलरामपुर : बलरामपुर जिले के डीपाडीह चौकी अंतर्गत हए हत्या के मामले को सुलझाने में पुलिस को बहुत बड़ी सफलता हासिल हुई है | पुलिस अधीक्षक बलरामपुर रामकृष्ण साहू एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील नायक के निर्देशन में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुसमी रितेश चौधरी के नेतृत्व में पुलिस सहायता केन्द्र डीपाडीहकला प्रभारी उप निरीक्षक हेमंत कुमार अग्रवाल एवं अन्य स्टॉप की टीम गठित की गयी। एसडीओपी रितेश चौधरी व टीम के सदस्यों द्वारा ग्राम जोकापाट में तीन दिन कैम्प लगाकर घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण किया गया एवं वारिसानों व संदेहियों से कड़ी पूछताछ कर प्रकरण को सघन जांच कर त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रकरण के संदेही प्रान पहाड़ी कोरवा पिता बीना पहाड़ी कोरवा उम्र 55 वर्ष, सवन्ती पहाड़ी कोरवा पति सिंगरा पहाड़ी कोरवा उम्र 23 वर्ष, सिंगरा पहाड़ी कोरवा पिता श्रान पहाड़ी कोरवा उम्र 25 वर्ष तीनों निवासी जोकापाट तावरपानी थाना शंकरगढ़ जिला बलरामपुर से है |
इनसे पूछताछ करने पर इनके द्वारा जुर्म कारित करना स्वीकार किये जो आरोपीगणों ने बताया कि पोसलो और उसकी पत्नी पुसनी डेढ वर्ष पूर्व करीब एक वर्ष तक इनकी दो बकरी चराये थे जिसकी मजदूरी का 1200 रुपये नहीं दिये थे जो पुसनी पैसा मांगती थी और शराब पीकर गाली गलौज करती थी 06 अक्टूबर की रात करीब 09.00 बजे पोसलो पहाडी कोरवा और उसकी पत्नी पुसनी पहाडी कोरवा हडिया पीने प्रान के घर गए थे जो पुसनी पहाड़ी कोरवा ने मजदूरी का पैसा मांगा तो गुस्से में आकर प्रान व उसकी बहु सर्वती पहाड़ी कोरवा ने टांगी से पुसनी के सिर व चेहरे पर मारकर हत्या कर दि और प्रान व सिंगरा ने शव को कुसुमदारा खाई में छिपा दिया। वही आरोपीगणों के विरुद्ध अपराध घटित करना भलिभाति सबूत पाये जाने से आज11अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया है और न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में शामिल अधिकारी / कर्मचारी पुलिस अनुविभागीय अधिकारी रितेश चौधरी (पर्यवेक्षक) म.प्र. आर. क्र. 516 उर्मिला लहरे, आर.क्र. 963 संजय टोप्पो, उप निरीक्षक हेमंत कुमार अग्रवाल,प्रधान आरक्षक क्र.222,गोपाल राम, आर. क्र. 625 संतोष सिंह,आर.क्र.1154 संतोष एक्का, आर. क. 77 प्रवीण कुमार चौहान शामिल थे |