रायपुर वॉच

मोहनीय कर्म निवारक पूजा में उमड़ा भक्तिउल्लास

Share this
  • श्री ऋषभदेव मंदिर सदरबाजार में सजे भव्य
  • 25वें नवकार दरबार में अनुष्ठानों की श्रृंखला
  • आठ दिवसीय 64 प्रकारी पूजा का चतुर्थ दिवस

रायपुर। श्रीऋषभदेव मंदिर सदरबाजार में सजे 68 दिवसीय भव्य 25वें श्रीनवकार दरबार के समापन महोत्सव के उपलक्ष्य में रविवार को 64 प्रकारी पूजा के चतुर्थ दिवस मोहनीय कर्म निवारक पूजा में श्रद्धालुओं का भक्तिउल्लास उमड़ पड़ा। मोरा मन तो बस हर लियो रे प्रभु तेरी सुरतिया…, हो लाज मोरी तुम रखियो सदा मेरा देवा, तारणहार…दीनदयाल…, प्रभु आन बसो मेरे मन में-मेरे दिल में, कोई देखे न सुने मेरे मन में…, प्रभु दर्शन दुख दूर करे, दर्शन सुख भरपूर करे…, कर्म जैसे करोगे, फल भी वैसे मिलेंगे, नीम बोने वालों को आम कैसे मिलेंगे…, दुनिया से मैं हरा तो आया तेरे पास, यहां से गर जो हारा कहां जाउंगा सरकार… जैसे भक्तिपूर्ण भजनों पर श्रावक-श्राविकाएं भक्तिभाव से ओतप्रोत हो नृत्य कर झूम उठे।

आचार्य भगवंत श्रीमद् जिनकविंद्र सागरजी महाराज साहब कृत 64 प्रकारी पूजन विधि अनुसार नवकार जपेश्वरी पूज्या शुभंकराश्रीजी महाराज साहब एवं शिष्या साध्वी मंडल के मार्गदर्शन में यह संपूर्ण पूजन श्रीवामा महिला मंडल शंकरनगर रायपुर ने संगीतमय भजनों के साथ कराया। साथ ही लाभार्थी उत्तमचंद-सौ. तारा देवी, आनंदजी-सौ. पुष्पा, सौरभ-सौ. गुंजन कोठारी कुसुमकसा-रायपुर वालों एवं सुश्रावकों ने स्वर्णमयी समवशरण में विराजित जिनेश्वर अरिहंत परमात्मा की प्रतिमा पर बारी-बारी से जल, चंदन, पुष्प, धूप, दीप दर्शन, अक्षत, नैवेद्य, फल आदि पूजन सामग्री अर्पित की गई। श्रीनवकार दरबार के संयोजक हरीश डागा ने बताया कि इस पुनीत प्रसंग पर रात्रि 8.45 से नवकार दरबार में ज्ञान वल्लभ पाठशाला के बच्चे संभव संस्कार सुरभि द्वारा महाश्रुत स्कंध का प्रभाव नामक प्रभावपूर्ण मंचीय प्रस्तुति दी गई।

श्री जैन श्वेताम्बर चातुर्मास समिति के अध्यक्ष विमलचंद मालू ने बताया कि नवकार दरबार में रात्रि 8.15 से 9.15 तक रविवार को सामूहिक नवकार महामंत्र का जाप के लाभार्थी रहे-
श्रीचंद चोपड़ा परिवार हस्ते- दिलीप, विजय, हेमेंद्र चोपड़ा, उमेद पारख, अनीता अनिल बोथरा अमरावती, रूपचंद नमन कुमार गोलछा, करण लुंकड़ के जन्म दिवस पर हेमंत कुमार पूनमचंद लुंकड़, घनश्याम राहुल कुमार के जन्म दिवस पर।

आज आयुष्य कर्म निवारक पूजा
श्री नवकार दरबार के संयोजक हरीश डागा, चातुर्मास समिति के सचिव अभिषेक, निलेश गोलछा, प्रचार-प्रसार प्रभारी तरूण कोचर ने बताया कि सोमवार, 11 अक्टूबर को प्रातः 9.30 बजे से आयुष्य कर्म निवारक पूजा होगी। जिसके लाभार्थी रहेंगे- गौतमचंद राजमल शैलेष, सुयश, भरत, यश, श्रेयश, वीर संकलेचा रायपुर। वहीं रात्रि 8.45 से ज्ञान वल्लभ पाठशाला द्वारा एक शाम बच्चों के नाम की प्रस्तुति दी जाएगी।
भव्य दरबार में 11 अक्टूबर से नौ दिवसीय 24 घंटे का अखण्ड नवकार जाप भी प्रारंभ हो जाएगा। जिसमें श्रद्धालुजन अपनी अनुकूलता अनुसार अधिकाधिक जाप करेंगे। प्रातः से संध्याकाल तक महिला वर्ग एवं रात्रिकालीन जाप पुरूष वर्ग द्वारा किया जाएगा। चैबीस घंटों में से जो श्रद्धालु 9 घंटे जाप करेंगे उन्हें विशिष्ट उपहार-कूपन दिए जाएंगे। प्रतिदिन के एक घंटे के सामूहिक जाप की व्यवस्था भी यथावत जारी रहेगी। नौ घंटे के विशिष्ट मास्टर कूपन पर सोने की चेन का उपहार रखा गया है। इसके अतिरिक्त अन्य बम्पर पुरस्कारों सहित प्रतिदिन एक घंटे के जाप में सम्मिलित श्रद्धालुओं को भी उपहार कूपन दिए जा रहे हैं, जिन पर 68 उपहारों सहित एक बम्पर पुरस्कार भाग्यशाली जाप साधकों को प्राप्त होगा।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *