संजय महिलांग/नवागढ़ : नवरात्रि के पावन पर्व पर श्रद्धालुओं के लिए माँ शारदा मंदिर के समीप स्थित भगवान शनि के दरबार में आज युवाओं के द्वारा भंडारा का आयोजन किया गया जिसमें जित्तू सोनकर,सोम ठाकुर,नीलेश सोनकर,महेंद्र सोनकर,राजा सोनकर,स्वराज गोस्वामी,मनोज पुरबिया सहित सभी युवा साथी का योगदान रहा है।
शनि मंदिर में भंडारा आयोजित
