रायपुर वॉच

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, अधिवक्ता कमल नारायण शर्मा को महापौर एजाज ढेबर ने 99 वीं जयन्ती पर दी आदरांजलि

Share this
  • कहा- उन सरीखे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के शानदार योगदान के लिये सभी नागरिक सदैव कृतज्ञ रहेंगे

रायपुर : आज राजधानी शहर के प्रथम नागरिक नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने शहीद स्मारक भवन परिसर में शहीद स्मारक भवन के स्वप्नदृष्टा एवं संस्थापक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, अधिवक्ता, गांधीवादी चिंतक कमल नारायण शर्मा को उनकी 99 वीं जयन्ती पर नगर पालिक निगम रायपुर के संस्कृति विभाग द्वारा जोन क्रमांक 2 के सहयोग से उन्हें ससम्मान नमन करने उनकी मूर्ति के समक्ष रखे गये संक्षिप्त एवं गरिमामयी आयोजन में पहुंचकर उन्हें सादर नमन कर समस्त राजधानीवासियों की ओर से आदरांजलि अर्पित की. महापौर श्री ढेबर ने कहा कि कमल नारायण शर्मा एवं उन सरीखे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के प्रति समस्त नागरिक देश की आजादी के आंदोलन में दिये गये शानदार योगदान हेतु सदैव कृतज्ञ रहेंगे. स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कमल नारायण शर्मा के जीवन से सभी नागरिकों को जीवन में देशभक्ति की भावना जागृत करने हेतु सकारात्मक प्रेरणाशक्ति मिलती रहेगी एवं उन्हें देशभक्ति एवं आजादी के आंदोलन में महत्वपूर्ण योगदान देने हेतु सदैव ससम्मान स्मरण किया जाता रहेगा. संक्षिप्त पुष्पांजलि आयोजन में मुख्य रूप से स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कमल नारायण शर्मा की सुपुत्री श्रीमती सविता पाठक, दामाद डॉक्टर पाठक सहित उनके परिवारजनों एवं नगर निगम के मुख्य अभियन्ता जल श्री आर. के. चौबे, कार्यपालन अभियन्ता योजना श्री राजेश शर्मा, जोन 2 के जोन कमिश्नर श्री विनय मिश्रा ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कमल नारायण शर्मा को उनकी 99वीं जयन्ती पर मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन व्यक्त किये.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *