देश दुनिया वॉच

मन्नत की दीप ज्योति से जगमगाया मनकादाई मंदिर, दर्शन के लिए श्रदालुओं की उमड़ रही भारी भीड़

Share this
  • दरबार में जगमगाए 31 सौ 90 ज्योति कलश
  • नवरात्रि के पहले दिन मां मनकादाई मंदिर में अभिजीत मुहूर्त में घट स्थापना एवं ज्योति कलश प्रज्वलित किए गए

जांजगीर/खोखरा : मां मनकादाई के दरबार में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लग रही। जय माता दी के जयकारे से क्षेत्र गुंजायमान हो गया। मां की महिमा अपरंपार है। जो भक्त सच्चे मन से आते हैं, मां उसकी मुरादें पूर्ण करती है। जिसका असर है कि दिन प्रतिदिन मंदिर के प्रति लोगों की आस्था बढ़ती जा रही है। शारदीय नवरात्रि के पहले दिन मां मां मनकादाई मंदिर में अभिजीत मुहूर्त में घट स्थापना एवं ज्योति कलश प्रज्वलित किए गए। इसके साथ ही 9 दिन शक्ति की भक्ति प्रारंभ हुई। शनिवार सुबह से ही देवी दर्शन के लिए श्रदालुओं की भारी भीड़ रही। भक्तों ने कतार में लगकर माँ के दर्शन किए। इस बार नवरात्र को लेकर भक्तों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। यहां पर कोरोना संक्रमण के कारण पिछले दो साल से नवरात्रि का पर्व अत्यंत सादगी से मनाया जा रहा था। जिला प्रशासन एवं मंदिर प्रबंधन द्वारा जारी कोविड-19 की गाइड लाइंस के अनुसार ही लोगों को दर्शन करने की अनुमति दी जा रही है। कोरोना के कारण इस बार यहां विशेष गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है। गुरुवार को घट स्थापना की गई साथ ही दोपहर में ज्योति कलश प्रज्वलित किए गए। 7 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक कोविड-19 गाईडलाइन का पालन करते हुए ही श्रद्धालुओं को दर्शन करने दिया जा रहा है। इस वर्ष खोखरा मनकादाई मंदिर में ३१ सौ ९० ज्योति कलश प्रज्वलित किए गए हैं, जिसमे २५८ घृत एवं २८८२ तैल, ५० जावरा ज्योति कलश प्रज्वलित किए गए हैं,

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *