देश दुनिया वॉच

देश में कोरोना संक्रमण के 19,740 नए मामले, पिछले 24 घंटों में 248 मरीजों ने गंवाई जान

Share this

नई दिल्ली : देश में कोरोना की धीमी होती रफ्तार के बीच भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 19,740 नए मामले सामने आए. वहीं 248 मौतें देश में महामारी के चलते हुईं. ये संख्या पिछले 206 दिनों में सबसे कम है. पिछले 24 घंटों में 23,070 लोग महामारी को हराकर ठीक भी हुए. जिसके बाद कोरोना से अब तक ठीक होने वालों की संख्या देश में 3,32,48,291 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में COVID-19 के एक्टिव मरीज अब घटकर 2,36,643 लाख हो गए हैं.

भारत में अब तक 93,99,15,323 लोगों का कोरोना वैक्सीनेशन किया जा चुका है. देश में फिलहाल कोरोना संक्रमण के कुल 3,39,35,309 मामले हैं. फिलहाल सक्रिय मामले कुल मामलों के 1 प्रतिशत से भी कम (0.70%) हैं. ये आंकड़े मार्च 2020 के बाद से सबसे कम हैं. रिकवरी दर वर्तमान में 97.98 % है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है. देश में वीकली पॉजिटिविटी रेट 1.62 प्रतिशत है जो पिछले 106 दिनों से 3% से कम बनी हुई है. संक्रमण की दैनिक दर 1.56 प्रतिशत दर्ज की गयी जोकि पिछले 40 दिनों से तीन प्रतिशत से कम है. भारत में अब तक कुल 58.13 करोड़ टेस्ट कोरोना वायरस के लिए किए गए.

कोरोना अपडेट-
कुल मामले: 3,39,35,309
सक्रिय मामले: 2,36,643
कुल रिकवरी: 3,32,48,291
कुल मौतें: 4,50,375
कुल वैक्सीनेशन: 93,99,15,323

राज्यों के आंकड़े
राज्यों की अगर बात करें तो केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 10,944 मामले सामने आए, वहीं 120 मौतें राज्य में संक्रमण के चलते हुई. केरल में 12,922 मरीज महामारी को हराकर ठीक हुए. राज्य में फिलहाल सक्रिय मामले 1,16,645 हैं. अब तक कुल 46,31,330 लोग कोरोना को हराकर रिकवर हो चुके हैं. केरल में अब तक कुल 26,072 लोगों की मौत कोरोना से हुई. राज्य में पिछले 24 घंटों में 95,510 नमूनों की जांच की गई. तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में COVID 19 के 1,359 मामले सामने आए हैं. इस दौरान 1,473 लोग डिस्चार्ज हुए और 20 लोगों की मौत हुई.

कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 397 नए मामले सामने आए. इस दौरान 603 लोग ठीक हुए और 5 लोगों की मौत हुई. राज्य में फिलहाल सक्रिय मामले 11,408 हैं. अब तक कुल 29,30,867 लोग कोरोना को हराकर रिकवर हो चुके हैं. कर्नाटक में अब तक कुल 37,866 लोगों की मौत कोरोना से हुई. उत्तर-पूर्वी राज्य मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 950 नए मामले सामने आए और कोरोना से एक मौत हुई. फिलहाल राज्य में कुल 1,04,659 मामले हैं. जिनमें से सक्रिय मामले 15,956 हैं. अब तक कुल 88,358 लोग रिकवर होकर अलग-अलग अस्पतालों से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. मिजोरम में कुल 345 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *