प्रांतीय वॉच

बागबाहरा में वन कर्मियों ने नगर में रैली निकालकर वन व वन्यप्राणियों के संरक्षण हेतु जनजागरण का आह्वान किया

Share this

रवि सेन/बागबाहरा : वन प्राणी संरक्षण सुरक्षा सप्ताह के तहत आज दिनांक 8/10/2021 को वन परीक्षेत्र बागबाहरा में वन कर्मियों ने नगर में रैली निकालकर वन व वन्यप्राणियों के संरक्षण हेतु जनजागरण का आह्वान किया । यह रैली वन परीक्षेत्र कार्यालय बागबाहरा से निकालकर स्टेशन चौक से वापस होते हुए कार्यालय पहुंची । वन संरक्षण रैली में वन कर्मियों द्वारा हाथों में वन्यजीव संरक्षण की तख्तियां व स्लोगन, नारों के साथ रैली निकाली । वन परिक्षेत्र अधिकारी विकास चंद्राकर ने बताया कि वर्तमान समय में शहरीकरण व औद्योगिकरण के बीच वन व वन्यजीवो का संरक्षण करना एक बहुत बड़ी चुनौती है । जिस प्रकार हमारे विकास के लिए शहरीकरण औरऔद्योगिकरण जरूरी है ,उसी प्रकार शुद्ध वातावरण के लिए वन व वन्य जीवो का संरक्षण अति आवश्यक है । उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के लिए पॉलीथिन का प्रयोग न करने की अपील की साथ ही साथ कहा कि आम व्यक्ति के सहयोग के बिना वन व वन्यजीवों का संरक्षण संभव नहीं है । इस अवसर पर वन परिक्षेत्र अधिकारी विकास चंद्राकर ,मोतीलाल साहू, नरेंद्र चंद्राकर, कमल नारायण नामदेव ,संतोष चंद्राकर ,श्रीमती सविता सिन्हा ,चुकेश्वर ध्रुव, लोकेंद्र आवडे, कमल नारायण यादव, योगेश कन्नौज, राजकुमार साहू ,भुनेश्वर तिवारी, पूरन ध्रुव ,राम पुरी गोस्वामी, कोकिल दिनकर, सनी ठाकुर ,अमित दीवान, दीपक कुमार जेडरे ,ललित यादव ,मोती राम साहू ,मोतीलाल साहू, विवेकानंद क्षेत्रपाल, रोशन पटेल, फिरोज खान, देव सिंह दीवान, उभय लाल चंद्राकार, पारस चन्दाकर, दिनेश ताण्डी, हरख साहू, मिलन साहू, अनिल डहरवाल, मुकेश साहू ,प्रीतम निषाद, राधेश्याम मधुकर, प्रहलाद क्षत्रिय, योगेश निषाद, हरेंद्र चंद्राकर, सोमनंत डडसेना ताहीर कुरैशी भुनेश्वर निषाद, छगन चंद्राकर ,मनोज चंद्राकर सहित वन कर्मचारी उपस्थित थे ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *