प्रांतीय वॉच

कलेक्टर ने किया संयुक्त जिला कार्यालय के विभिन्न कार्यालयों एवं शाखाओं का आकस्मिक निरीक्षण

Share this

सन्नी खान/बालोद : कलेक्टर जनमेजय महोबे ने आज संयुक्त जिला कार्यालय के विभिन्न कार्यालयों एवं शाखाओं का आकस्मिक निरीक्षण कर जायजा लिया। उन्होंने कार्यालयों एवं शाखाओं में स्टाफ की उपस्थिति व संख्या तथा उनके दायित्वों की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों, कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वे कार्यालय तथा परिसर में स्वच्छता बनाए रखें। उन्होंने खनिज विभाग, आदिवासी विकास विभाग, क्रेडा विभाग, श्रम विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, आबकारी विभाग, जिला रोजगार कार्यालय, जिला योजना एवं सांख्यिकी विभाग, खाद्य विभाग, भू-अभिलेख शाखा आदि का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने कहा कि कार्य के सिलसिले में कलेक्टोरेट पहुॅचे आमजनों को परेशानी नहीं होना चाहिए। उनकी समस्याएं संवेदनशीलता के साथ सुने एवं उसका निराकरण करें। उन्होंने कलेक्टोरेट परिसर में पहुॅचे आमजनों से बातचीत की तथा संबंधित विभाग को आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिला रोजगार कार्यालय में पंजीयन हेतु आवेदको की सुविधा के लिए काउंटर की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यालयों में सोशल डिस्टेसिंग का पालन एवं मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से कराएॅ। उन्होंने कार्यालयों में पंजियों को व्यवस्थित रूप से संधारित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एस.डी.एम श्री आर.एस.ठाकुर मौजूद थे।

कलेक्टर ने किया जल जीवन मिशन, के कार्यों की प्रगति की समीक्षा
बालोद : कलेक्टर जनमेजय महोबे ने आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक में जल जीवन मिशन के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने जल जीवन मिशन के कार्यों के लक्ष्य के विरूद्ध अब तक की उपलब्धि की जानकारी ली। कलेक्टर ने कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत निर्माण कार्यों को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करे। उन्होंने कहा कि रेट्रोफिटिंग योजनाओं और सिंगल विलेज योजनाओं के कार्यों को प्राथमिकता से करें। कलेक्टर ने स्कूलों, आंगनबाड़ी केन्द्रों, आश्रम/शाला एवं स्वास्थ्य केन्द्रों में रनिंग वॉटर हेतु शेष बचे कार्याें को जल जीवन मिशन के माध्यम से नियमानुसार पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. रेणुका श्रीवास्तव, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री आर.के.धनंजय आदि उपस्थित थे।

प्रयास विद्यालय में कक्षा नवमीं में प्रवेश, के लिए प्रवेश परीक्षा 10 अक्टूबर को
बालोद : वर्तमान समय में कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव व सावधानी को ध्यान में रखते हुए स्व. राजीव गांधी बाल भविष्य सुरक्षा प्रयास विद्यालयों (शैक्षणिक सत्र 2021-22) के कक्षा नवमीं में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा 10 अक्टूबर 2021 को प्रातः 10.30 बजे से 01 बजे तक आयोजित किया गया है। आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि उक्त परीक्षा के आयोजन के लिए परीक्षा केन्द्र शासकीय घनश्याम सिंह गुप्त कला एवं विज्ञान महाविद्यालय बालोद (रोल नम्बर 259001 से 259300 तक) और शासकीय बालक आदर्श उ.मा.वि. बालोद (रोल नम्बर 259301 से 259455 तक) को बनाया गया है। उन्होंने परीक्षार्थियों को जानकारी दी है कि वे नियत समय पूर्व निर्धारित परीक्षा केन्द्र में अपनी उपस्थिति देना सुनिश्चित करें तथा परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र 09 अक्टूबर 2021 तक कार्यालय कलेक्टर आदिवासी विकास शाखा में समय शाम 05 बजे तक प्राप्त कर सकते है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियो वार्ता लोकवाणी का प्रसारण 10 अक्टूबर को
बालोद : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी की 22 वीं कड़ी का प्रसारण 10 अक्टूबर रविवार को होगा। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल लोकवाणी में इस बार जिला स्तर पर विशेष रणनीति से विकास की नई राह भाग-दो विषय पर प्रदेशवासियों से बातचीत करेंगे। लोकवाणी का प्रसारण छत्तीसगढ़ स्थित आकाशवाणी के सभी केन्द्रों, एफ.एम. रेडियो और क्षेत्रीय समाचार चैनलों से सुबह 10.30 से 11 बजे तक होगा।

प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के बोर्ड के निर्वाचन हेतु सदस्यता सूची का प्रकाशन
बालोद : जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या. दुर्ग से संबंधित जिले के 70 प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों में संचालक मंडल का निर्वाचन कराया जाना है। सहकारी संस्थाएॅ बालोद के समन्वयक एवं उप पंजीयन ने बताया कि प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के बोर्ड के निर्वाचन की प्रक्रिया अंतर्गत सदस्यता सूची को अंतिम रूप देने के लिए रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की नियुक्ति की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के द्वारा प्रथम सदस्यता सूची का प्रकाशन संस्था पटल पर, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या. दुर्ग की संबंधित शाखा, संबंधित जनपद पंचायत कार्यालय और कार्यालय उप पंजीयक सहकारी संस्थाएॅ बालोद में की गई है। उन्होंने बताया कि सदस्य सूची के संबंध में यदि किसी सदस्य को कोई दावा या आपत्ति हो तो वह मय-प्रमाण प्रथम चक्र में 14 अक्टूबर 2021 तक और द्वितीय चक्र में 17 अक्टूबर 2021 तक लिखित में आपत्ति रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अथवा उनके द्वारा नियुक्त प्राधिकृत अधिकारी को कार्यालयीन समय मे संस्था कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आपत्तियों का निराकरण एवं अंतिम सदस्यता सूची का प्रकाशन प्रथम चक्र में 18 अक्टूबर और द्वितीय चक्र में 21 अक्टूबर 2021 को किया जाएगा।

जिले में 18 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों के लिए 09 अक्टूबर को कोविड टीकाकरण केन्द्रों की जानकारी
बालोद : कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम अंतर्गत 09 अक्टूबर 2021 को जिले में 18 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों का टीकाकरण किया जाएगा। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एस.के.सोनी ने बताया कि विकासखंड बालोद अंतर्गत टाउन हॉल बालोद, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ज.सांकरा, ग्राम पंचायत तरौद, जुंगेरा, डेंगरापार, भोथली, परसोदा (ज), अमलीडीह, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र करहीभदर, ग्राम पंचायत मुजगहन, देवारभाट, नर्रा, सेमरकोना, सांकरा क., जामगांव, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लाटाबोड़, ग्राम पंचायत उमरादाह, बेलमाण्ड, पाररास, नेवारीखुर्द, देवीनवागांव, परसोदा झ., अरौद, खैरतराई, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पीपरछेड़ी, नागाडबरी, लिमोरा, अंगारी, निपानी व गोड़री, विकासखंड डौण्डी अंतर्गत् प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सुरडोंगर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आमाडुला, ग्राम मथेना, दिघवाड़ी, कुन्जकन्हार, झुरहाटोला, मगरदाह, मरदेल, बीएसपी अस्पताल दल्लीराजहरा, वार्ड-4 दल्लीराजहरा, वार्ड-11 बजरंग चौक दल्लीराजहरा, वार्ड-20 मदरसा दल्लीराजहरा, वार्ड-25 कसाईपारा दल्लीराजहरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चिखलाकसा, ग्राम बिटाल, खर्रीटोला, बरसाटोला, कोण्डेकसा, कुसुमकसा, भैंसबोड़, सुवरबोड़, बकलीटोला, खलारी, गुजरा, ठेमा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र घोटिया, ग्राम सिंघोला, पटेली, ओड़गांव, कामता, साल्हे, चिखला, नर्राटोला, कोटागांव, अकोला, नलकसा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डौण्डी, ग्राम उकारी, नर्रालगुड़ा, गुदुम, कुसुमटोला व धु्रर्वाटोला (डौण्डी), विकासखंड डौण्डीलोहारा अन्तर्गत् सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डौण्डीलोहारा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवरीबंगला, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अरजपुरी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सुरेगांव, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मंगचुवा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पिनकापार, ग्राम बटेरा, सम्बलपुर (लो.), खोलझर, भरदा लो., कोचेरा, खरथुली, तुमड़ीकसा, चिखली, कोड़ेकसा, आतरगांव, मनकी (साल्हे), महाराजपुर, सुरसुली, हड़गहन, रानीतराई (कि.), विकासखंड गुण्डरदेही अन्तर्गत् सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुण्डरदेही, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अर्जुन्दा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुरदी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र माहुद बी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भरदाकला, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बेलौदी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रनचिरई, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सांकरी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिरसिदा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गुरेदा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खुरसुनी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कलंगपुर, ग्राम राहुद, गोरकापार, खप्परवाड़ा, नहर खपरी, तमोरा, भाठागांव आर, रजोली, मटिया ह, हल्दी, कोंगनी, डंुडेरा, कोटगांव, सिब्दी व गब्दी, विकासखंड गुरूर अंतर्गत् सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुरूर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पुरूर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बोड़रा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पलारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अरमरीकला, ग्राम तार्री, पेंवरो, भुलनडबरी, तितुरगहन, दर्रा, बिच्छीबाहरा, कनेरी, बोरिदकला, भर्रीगांव, पेंडरवानी, डढ़ारी, अरकार, हसदा व सनौद में टीकाकरण किया जाएगा।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *