प्रांतीय वॉच

कवर्धा के दोषियों को बचाने व निर्दोष पर कार्रवाई के विरोध में भाजपा : विकास दीवान

Share this

युवा मोर्चा नवागढ़ ने फूंक मुख्यमंत्री व मंत्री अकबर का पुतला

संजय महिलांग/नवागढ़। कवर्धा में सांप्रदायिक तनाव को बढ़ावा देने और निर्दोष लोगों के खिलाफ एकतरफा कार्रवाई को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ भाजपा के अलावा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूटने लगा है। छत्तीसगढ़ के विभिन्न् जिलों में इसकी तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। इसी कड़ी में गुरुवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता नवागढ़ मण्डल अंतर्गत बस स्टैंड नवागढ़ में एकसाथ एक ही समय पर भाजपा जिला महामंत्री विकास धर दीवान के नेतृत्व में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व वन मंत्री मोहम्मद अकबर का पुतला दहन किया। पुलिस ने पुतलादहन रोकने की कोशिश भी की लेकिन गुस्साए कार्यकर्ताओं ने पुतले पर अपना आक्रोश ज़ाहिर करते हुए उसे आग के हवाले किया।

जिला महामंत्री दीवान ने कहा कि कवर्धा की घटना ने प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। कर्वधा व बेमेतरा में अब भी माहौल बेहद तनावपूर्ण बना हुआ है। प्रशासन ने इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया है। कार्रवाई में विलंब करने,दोषियों को बचाने व निर्दोष लोगों पर कार्रवाई के विरोध में भाजपा ने अब मैदानी लड़ाई लड़ने मोर्चा संभाल लिया है। कवर्धा की घटना को किस तरह सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश हो रही है इसे लेकर आम लोगों के बीच सरकार की पोल भी खोलेंगे।

मण्डल अध्यक्ष चन्द्रपाल साहू ने कहा कि किस प्रकार उपद्रवियों को राज्य सरकार संरक्षण दे रही है, भाजपा कवर्धा की घटना को लेकर आम लोगों के बीच चर्चा करेगी। इस दौरान महामंत्री मिन्टू बिसेन व सुरेश साहू, महिला मोर्चा जिला महामंत्री मधु रॉय, श्रीकांत सिंह ठाकुर,भाजयूमो मण्डल अध्यक्ष सुरेश निषाद, महामंत्री टिकम गोस्वामी व दुर्जन साहू, फूलचंद साहू, मनीष श्रीवास, धनीराम निर्मलकर, हेमा यादव, मिथलेश पुरबिया, दिनेश साहू, राजेश निषाद, हिमांशु जैन, रमेश निषाद, कुलेश्वर सिन्हा, दारा मिश्रा, बुलठू यादव, सरिता कुम्भकार, बिनो सोनकर, उत्तरा सोनकर, दिनेश सोनकर, जित्ते रजक, राजू यादव, मोहन चेलक, ईश्वर कुंभकार सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *