प्रांतीय वॉच

प्रसन्नता की लहर: नगरवासियों को मिली बड़ी सौगात, 82 लाख रुपए की विभिन्न निर्माण कार्यों का किया गया भूमि पूजन

Share this
  • आईटीआई कॉलेज की छात्र छात्राओं व बिजली ऑफिस आने जाने वाले लोगों की बहुचर्चित मांग हुई पूरी

दिलहरण चंद्रा/जैजैपुर : नगर पंचायत जैजैपुर के नगरवासियों को बड़ी सौगात मिली है। जिससे नगर वासियों के साथ-साथ क्षेत्रवासियों में प्रसन्नता की लहर देखी जा रही है। दरअसल नगर पंचायत जैजैपुर में स्थित आईटीआई कॉलेज, बिजली विभाग तक पहुंचने में छात्र छात्राओं के साथ साथ लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। विदित हो कि अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए आईटीआई कॉलेज की छात्र-छात्राएं और क्षेत्रवासी कचंदा रोड नहरपार से होकर जाने वाली कच्ची सड़क पर आवागमन करने में मजबूर थे जो बारिश के समय में कीचड़ में सराबोर हो जाता है, जिससे छात्र-छात्राओं व क्षेत्रवासियों को इस सड़क पर आवागमन करने में निरंतर दुर्घटना की संभावना बनी रहती है एवं विगत लंबे समय से इसके निर्माण हेतु मांग की जा रही थी, जिसपर विचार विमर्श कर नगर पंचायत द्वारा सीसी रोड निर्माण के लिए प्रस्ताव किया गया था जिसे प्रशासन द्वारा स्वीकृत कर दिया गया है। इसके साथ ही साथ 6 अक्टूबर को विकास की दिशा में एक कदम आगे बढ़ते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष सोनसाय देवांगन की अध्यक्षता में लगभग 82 लाख रुपए की विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया गया। जिसमें आईटीआई कॉलेज के छात्र-छात्राओं व बिजली ऑफिस आने जाने वाले लोगों की बहुचर्चित मांग भी शामिल है जिसे कचंदा रोड नहरपार से आईटीआई कॉलेज तक 45 लाख रुपए की लागत से सीसी रोड बनाया जा रहा है इसके साथ ही साथ 19.80 लाख रुपए की लागत से गोठा निर्माण कार्य, वार्ड नंबर 8 में नहरपार से पीला यादव के घर तक 11 लाख रुपए की लागत से सीसी रोड एवं वार्ड नंबर 1 में गांधी चंद्रा के घर से गुड़ी चौक होते हुए 07 लाख की लागत से सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष सोनसाय देवांगन, दिलीप चंद्रा उपाध्यक्ष, वी.पी.गहरवार मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत जैजैपुर, नरेंद्र प्रजापति पार्षद /पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत जैजैपुर, पार्षदगढ़ अमृतलाल साहू, राकेश अग्रवाल, बाबूलाल भारद्वाज,पार्षद प्रतिनिधि डॉक्टर प्रसाद चंद्रा , सुकदेव दिव्य ,एल्डरमेन साजिद खान , कीर्तन साहू, ठेकेदार बंटी तम्बोली एवं काफी संख्या में गरमान्य नागरिक अधिकारी एवं कर्मचारी गढ़ उपस्थित रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *