प्रांतीय वॉच

जिला प्रशासन राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) परियोजना अंतर्गत भर्ती प्रक्रिया में फर्ज़ीवाड़े की जाँच को दबाकर ना रखे जांच को सार्वजनिक करे: नरेंद्र नाग

Share this
  • पहले ही भर्ती प्रक्रिया की जांच की मांग कर चुके है,विभाग उस जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक नही करना चाह रही-राजू सलाम ,युथविंग जिला अध्यक्ष

नरसिंग मंडावी/नारायणपुर : आम आदमी पार्टी नारायणपुर के जिलाध्यक्ष नरेंद्र नाग ने आज नारायणपुर जिले के कलेक्टर को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत हुये नियुक्तियों की जाँच को सार्वजनिक करने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा। आज प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए उन्होंने जानकारी दी कि भर्ती प्रक्रिया में फर्जीवाड़े का खुलासा 2019में ही क्षेत्र के RTI कार्यकर्ताओं ने कर दिया था जिसमें यह पाया गया था कि जिला प्रबंधक(प्रशिक्षण/मानवसंसाधन)द्वारा भर्ती प्रक्रिया में अनियमितता बरती गई और फर्ज़ी दस्तावेजों के आधार पर अपनी पत्नी और अन्य अधिकारी/कर्मचारी के परिजनों की नियुक्तियां कर दी गईं थीं।जो क्षेत्र के योग्य उम्मीदवारों के हक पर डाका डाला गया था।

उक्त संबंध में अन्य उम्मीदवारों और मीडिया जगत ने भी भर्ती प्रक्रिया की जाँच की मांग उठाई थी किँतु जाँच नहीँ की गई थी साथ ही आम आदमी पार्टी जिला नारायणपुर ने इस मुद्दे को 14/07/21को कलेक्टर नारायणपुर को उच्चस्तरीय जांच की मांग कर जो भी अधिकारी कर्मचारी दोषी है उन अधिकारीयो के ऊपर कार्यवाही करने की मांग की गई थी जिसके तहत जांच टीम द्वारा जांच भी की गई थी परंतु आज इस मामले मे जांच को अधिकारी सार्वजनिक ना कर दबाने का प्रयास कर रहे है साथ ही इस भर्ती प्रकिया को जिला प्रसासन गम्भीरता से नही ले रही है यदि लेती तो जांच को सार्वजनिक कर इस मामले का व भर्ती प्रकिया को निरस्त करते हुए इसमें शामिल दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही करती।

राजू सलाम ने बताया कि आम आदमी पार्टी भर्ती प्रक्रिया की निष्पक्ष जांच की मांग कर चुकी है यदि समय रहते इस जांच को सार्वजनिक न करने की स्थिति मे इस मामले में रोजगार से वंचित योग्य उम्मीदवारों के साथ उनके हक के लिये स्वास्थ विभाग का घेराव करने बाध्य होगी।

आज इस अवसर पर मुख्य रूप से नारायणपुर जिला उपाध्यक्ष सुरजीत ठाकुर युथविंग जिला अध्यक्ष राजू सलाम युथविंग जिला उपाध्यक्ष अमरसिंह कचलाम जिला सचिव मानकू पोटाई विधानसभा प्रभारी मनकुर पोटाई ब्लाॅक उपाध्यक्ष रामदेर करंगा, शिवलाल दुग्गा, मंगऊराम उयके,कावेराम दुग्गा,फगनूराम दुग्गा,रामसिंह दुग्गा,रैयसिंह दुग्गा,सुकराम सलाम,महेन्द्र नाग,सतीश नाग,रासी सोढी,सुरजलाल उसेंडी,घसिया दुग्गा,नगरू सलाम,फूलसिंह कुमेटी व अन्य साथी उपस्थित थे

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *