प्रांतीय वॉच

20 आरएईओ को शो कॉज नोटिस जारी, मीटिंग में कलेक्टर ने मांगा जवाब, दूसरी फसल के सत्यापन के विरूद्ध कम संख्या में पंजीयन होने पर जताया नाराजगी 

Share this

रायगढ़। जिला प्रशासन ने आज जिले के 20 आरएईओ को शो कॉज नोटिस जारी किया है। यह नोटिस राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत किसानों के पंजीयन में पुअर परफॉरमेंस के कारण दी गई है। सृजन सभाकक्ष में गुरुवार को बैठक के बाद कलेक्टर ने तह नोटिस जारी किया है। राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत किसानों के पंजीयन को लेकर कलेक्टर भीम सिंह ने कृषि विभाग के सभी अधिकारियों व आरएईओ की बैठक आज सृजन सभाकक्ष में ली। योजना के तहत धान के बदले किसानों द्वारा लगाई गई दूसरी फसल के सत्यापन के विरूद्ध कम संख्या में पंजीयन होने पर उन्होंने गहरी नाराजगी जताते हुए कहा कि 12 अक्टूबर तक सभी अपने लक्ष्य अनुसार पंजीयन का कार्य पूरा कर लेवें। काम में लापरवाही करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने समीक्षा के दौरान कमजोर प्रोग्रेस वाले 20 आरएईओ को शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। Also Read – जमीन और मकान बेचने का झांसा देकर व्यवसायी से की ठगी, सिविल लाइन पुलिस जांच में जुटी कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि जिले में करीब 40 हजार हेक्टेयर भूमि पर किसानों द्वारा धान के बदले दूसरी फसल ली जा रही है। जिसका सत्यापन भी किया गया है। योजना में फसलों का दायरा भी बढ़ाया गया है। अब धान के बदले कोई भी दूसरी फसल लेने पर किसान को आदान सहायता मिल रही है। योजना के तहत लाभान्वित करने के लिए किसानों का ऑनलाईन पंजीयन पोर्टल पर किया जाना जरूरी है। यह काम पूरी गंभीरता से समय पर पूर्ण होना चाहिए। किसी भी प्रकार की तकनीकी या अन्य दिक्कत आने पर तत्काल उसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी जाए। काम में लापरवाही बरतने पर संबंधित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *