बिलासपुर। आरपीएफ ने बिलासपुर में रेलवे टिकट दलालों के लिए विशेष अभियान चलाया है। आरपीएफ की टीम ने दो दिन में 2 लाख की टिकट सहित 15 दलालों को गिरफ्तार किया है। आरपीएफ की टीम ने 2 दिन तक टिकट दलालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया, आरपीएफ का ये अभियान काफी सफल रहा। बिलासपुर रेल मंडल में चलाये गए इस अभियान में अलग-अलग इलाकों से ये टिकट दलाल पकड़े गए हैं।
रेलवे टिकट दलालों के खिलाफ आरपीएफ का विशेष अभियान : दो लाख की टिकट के साथ 15 दलाल पकड़े गए
