दुर्ग। राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय चोटिल हो गई हैं। मैत्री नगर स्थित अपने निवास पर उनका पैर फिसलने से पैर और कमर में चोट आई है। उन्हें उपचार के लिए सेक्टर 9 मुख्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। इस वक्त अस्पताल के आईसीयू में उनका इलाज चल रहा है। प्राथमिक जांच के बाद डाक्टरों ने मल्टीपल फ्रैक्चर होने की संभावना जताई है। यहां डाक्टरों की एक टीम उनके उपचार में लगी है। हालांकि बताया जा रहा है कि जल्द ही उन्हें दिल्ली शिफ्ट करने की तैयारी है। सेक्टर 9 हास्पीटल में सरोज पांडेय के करीबी बड़ी संख्या में मौजूद बताए गए हैं।
सांसद सरोज पांडेय सेक्टर 9 हास्पीटल में भर्ती, जल्द ही दिल्ली शिफ्ट करने की चर्चा
