नई दिल्ली : देश में पिछले 24 घंटों में कुल 24,602 मरीज रिकवर हुए हैं, वहीं 318 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 22,431 नए मामले आए, 24,602 रिकवरी हुईं और 318 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. कुल मामले: 3,38,94,312 सक्रिय मामले: 2,44,198 कुल रिकवरी: 3,32,00,258 कुल मौतें: 4,49,856 कुल वैक्सीनेशन: 92,63,68,608
Covid-19 Breking: भारत में पिछले 24 घंटों में 22,431 नए मामले, 218 मरीजों की गई जान
