रायपुर : छत्तीसगढ़ राज्य में शांति,खुशहाली एवं समृद्धि की मनोकामना लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम दिनांक 08/10/2021 से 12/10/2021 तक चार दिवसीय पदयात्रा करेंगे। पदयात्रा शीतला माता मंदिर कोंडागांव से पूजा अर्चना के बाद प्रारंभ होगा। यात्रा भानपुरी जिला बस्तर,पंडरीपानी, डिलमिली,गीदम से होकर माँ दंतेश्वरी मंदिर पहुँचेगी l
छत्तीसगढ़ राज्य में शांति,खुशहाली एवं समृद्धि की मनोकामना लेकर मोहन मरकाम चार दिवसीय करेंगे पदयात्रा, यात्रा भानपुरी जिला बस्तर,पंडरीपानी, डिलमिली,गीदम से होकर माँ दंतेश्वरी मंदिर पहुँचेगी
