लखीमपुर खीरी : आज राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके यूपी और केंद्र सरकार पर हमला बोला. अब राहुल लखीमपुर के लिए निकल गए हैं. वह फ्लाइट से लखनऊ जा रहे हैं. प्रशासन ने उनको वहीं रोकने की बात कही है. लखीमपुर खीरी में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत के बाद का विवाद अबतक शांत नहीं हुआ है. आज राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके यूपी और केंद्र सरकार पर हमला बोला. अब राहुल लखीमपुर के लिए निकल गए हैं. वह फ्लाइट से लखनऊ जा रहे हैं. प्रशासन ने उनको वहीं रोकने की बात कही है. राहुल के दौरे से पहले एक बड़ी खबर आई है. मिली जानकारी के मुताबिक, मामले के गर्म होने की वजह से गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा आज ही सरेंडर कर सकते हैं. यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शाहजहांपुर पहुंच गए हैं. वह बण्डा ब्लॉक के नानकपुरी गुरुद्वारे में पहुंचे हैं. भारी संख्या में वहां सिख मौजूद हैं और समाजवादी के कार्यकर्ता भी मौजूद हैं. अखिलेश सुनासिर मंदिर में भगवान भोलेनाथ के दर्शन भी करेंगे. यह दौरा इसलिए खास है क्योंकि शाहजहांपुर लखीमपुर खीरी से सटा हुआ इलाका है. राहुल गांधी लखनऊ के लिए उड़ान भर चुके हैं. दूसरी तरफ लखनऊ में पुलिस ने एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी है. बाहर भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता जुट रहे हैं, जिनको अंदर जाने से रोका जा रहा है. भारी बैरिकेडिंग की गई है. वहां एयरपोर्ट से शहर को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर अभी से जाम लग गया है. राहुल गांधी की फ्लाइट ने दिल्ली से उड़ान भर ली है. फ्लाइट से राहुल गांधी लखनऊ जा रहे हैं. उनके साथ पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल हैं. लखनऊ से राहुल लखीमपुर जाना चाहते हैं लेकिन प्रसाशन ने साफ कहा है कि उनको आगे जाने नहीं दिया जाएगा. फ्लाइट में चन्नी ने कहा कि जहां भी किसानों के साथ गलत होगा, राहुल गांधी वहां खड़े होंगे.
लखीमपुर पर सियासी जंग, लखनऊ जा रहे राहुल गांधी, एयरपोर्ट पर रोकने को पुलिस तैयार
