रायपुर : जोन क्र.2 के अंतर्गत शहीद हेमु कालाणी वार्ड देवेंद्र नगर में स्थित महालक्ष्मी कपड़ा मार्केट पंडरी में चल रहे निर्माण व विकास कार्यों का निरीक्षण महापौर भाई एजाज ढेबर के साथ किया और शेष बचे कार्यों को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान गौठान पहुंचकर महिला समूह द्वारा गोबर से बने दीपावली के लिए तैयार किये जा रहे दीयों का अवलोकन भी किया। कपड़ा मार्केट में तैयार हो रहा पिंक टॉयलेट, अर्बन ब्लू टॉयलेट व पार्किंग सहित सुसज्जित लाइट दीवाली से पहले होंगे पूर्ण। जोन अध्यक्ष व पार्षद बंटी होरा ने बताया अब पंडरी में पार्किग तैयार होने के बाद यातायात दबाव पूर्ण रूप से निजात मिलेगी वही नागरिकों सुविधा भी मिलेगी महिलाओं के लिए पिंक केअर व पुरुषों के लिए ब्लू टॉयलेट का भी निर्माण चल रहा है।
दीवाली से पहले यातायात जाम से कपडा मार्केट को मिलेगी मुक्ति
