दिलहरण चंद्रा/जैजैपुर : श्रीमती महेश कुमारी मनहर पति कृष्ण कुमार उम्र 47 वर्ष साकिन जैजैपुर द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 27-28.09.21 के दरमियानी रात्रि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा शा.क.पू.मा.वि. जैजैपुर के कमरे में लगे ताले को तोड़कर घर अन्दर घुसकर रखे कम्प्यूटर सेट , प्रिंटर , LED TV , स्पीकर व केबल वायर को चोरी कर ले गये है रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 158/21 धारा 457,380 भादवि . पंजीबद्ध कर उच्च अधिकारियों को अवगत कराकर तत्काल विवेचना कार्यवाही में लिया गया , पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत ठाकुर ( भा.पु.से. ) के दिशा निर्देश , अति . पुलिस अधीक्षक श्री संजय महादेवा ( रा.पु.से. ) के मार्गदर्शन एवं अनु.अधि . पुलिस सक्ती श्री मो . तस्लीम आरीफ के नेतृत्व में विवेचना दौरान मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपी रितेश दास महंत पिता बाबूदास उम्र 20 वर्ष साकिन वार्ड क्र . 14 जैजैपुर से घटना के सम्बन्ध में हिकमत अमली से पूछताछ कर मेमोरेंडम कथन लिया गया जो जुर्म करना कबूल किया। जिसके कब्जे से पेश करने से एक इंटेक्स कंपनी का स्पीकर सेट , नगदी रकम तथा एक लोहे का राड को जप्त किया गया तथा अन्य सामान कम्प्यूटर सेट , प्रिंटर , LED TV व केबल वायर को किसी अन्य व्यक्ति को बेचना बताया है। जिसका पता तलाश किया जा रहा , प्रकरण विवेचनाधीन है । आरोपी रितेश दास महंत के खिलाफ अपराध सबूत पाये जाने से दिनांक 04.10.2021 को विधिवत गिरफ्तार कर गिरफ्तारी कि सूचना उसके परिजन बाबुदास महंत को देकर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल कराया गया । इस संबंध में आरोपी से पूछताछ करने पर और भी आरोपी संलग्न होने की संभावना है किस तरह से एक आरोपी चोरी करेगा यह संदेह को जन्म देता है। उक्त विवेचना कार्यवाही में थाना प्रभारी विवेक कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में उपनिरीक्षक सनत कुमार मान्त्रे , आर.क्र . 523 अश्वनी जायसवाल , 610 अमित कुजूर , 484 देवनारायण चंद्रा , 950 रामाधार रात्रे , 701 अरुण चंद्रा , 81 जयपाल कंवर , सैनिक 87 राकेश चंद्रा का सराहनीय योगदान रहा ।
स्कूल में चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
