क्राइम वॉच

दिव्यांग के साथ महिला ने करा दिया सामूहिक दुष्‍कर्म

Share this

रीवा : जिले के मऊगंज में रविवार को 16 साल की दिव्यांग लड़की से सामूहिक दुष्‍कर्म का मामला सामने आया है। वारदात मऊगंज थाना इलाके के एक गांव की है। शनिवार को गांव के तीन युवकों ने शौच के लिए गई लड़की को पहले बाइक में बैठाकर दूर ले गए। फिर गांव की एक पहचान की महिला के मकान पर ले गए। यहां रात भर उसके साथ दुष्‍कर्म किया। इसके बाद किसी को कुछ न बताने के लिए लड़की को दो सौ रुपये दिए। पीड़ित सुनने और बोलने में असमर्थ है।

क्या थी घटना : मऊगंज थाना प्रभारी श्वेता मौर्य ने बताया कि शुक्रवार की शाम 6 बजे किशोरी घर से 100 मीटर दूर शौच करने गई थी। गांव के ही तीन युवक पहुंचे और बाइक पर बैठाकर डेढ़ किलोमीटर दूर गांव में रहने वाली ममता साकेत के घर ले गए। यहां रात भर बंधक बनाकर किशोरी से दुष्‍कर्म किया। थाना प्रभारी श्वेता मौर्य ने बताया कि दूसरे दिन शनिवार सुबह 11 बजे वह घर पहुंची। किशोरी से स्‍वजन ने रातभर गायब रहने का कारण पूछा तो उसने इशारों में बताया। स्‍वजन अपने स्तर से पूरे मामले की तह तक गए तो पता चला कि गांव की ही महिला घटना में शामिल है। उसने किशोरी को 200 रुपये देकर किसी से कुछ न कहने के लिए कहा था। परिवार ने शनिवार रात मऊगंज थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। तीनों आरोपितों और महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

एफएसएल टीम ने की जांच : एफएसएल के डॉ. आरपी शुक्ला ने बताया कि केस दर्ज होने के बाद पीड़ित के बताए अनुसार टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। जिस महिला पर गैंगरेप में सहयोग करने का आरोप है, उसकी स्थिति संदिग्ध दिखी। मौके से कुछ सैंपल ले लिए गए हैं।

सांकेतिक भाषा में विज्ञानी ने लिए बयान : मऊगंज पुलिस ने बताया कि रविवार को पीड़िता रीवा आई थी। वरिष्ठ चिकित्सकों की टीम ने मेडिकल चेकअप किया है। मूक बधिर स्कूल से सांकेतिक भाषा विज्ञानी की टीम आई, जिसने अपने स्तर से किशोरी के बयान लिए। सामूहिक दुष्‍कर्म की पुष्टि होने पर तीन युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

दिव्यांग के साथ सामूहिक दुष्‍कर्म की घटना प्रकाश में आई थी जिस पर मामला पंजीबद्ध करा दिया गया है। पूरे मामले में एक दूसरी महिला की भूमिका भी है उसे गिरफ्तार कर पूछताछ किया जा रहा है।

-शिव कुमार वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, रीवा

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *