प्रांतीय वॉच

ब्लॉक कांग्रेस महामंत्री रोशन राठौर के प्रयास से दबनई में वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन

  • 50 लोगो का किया गया वैक्सीनेशन

पुलस्त शर्मा/ मैनपुर : तहसील मुख्यालय मैनपुर से 8 किमी दूर ग्राम पंचायत दबनई मे कोविड वैक्सीनेशन स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जिसकी क्षेत्रवासी प्रसंशा कर रहे है। मैनपुर के आदिवासी बाहुल्य दबनई में कम कोविड वैक्सीनेशन हुआ था जिसके बाद आज सोमवार को सरपंच घनश्याम नागेश की पहल पर व ब्लॉक कांग्रेस महामंत्री रोशन राठौर के प्रयास से दबनई में वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया तो 6 घण्टे में 50 लोगो का कोविड वेक्सिनेशन किया गया। कोरोना के तीसरे लहर के आहट से पहले लोगो को टिके का कवच लगाने स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया तो इसे सफल बनाने पूरे पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों का पूरा सहयोग मिला। इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मैनपुर महामंत्री रोशन राठौर ने वेक्सीन को लेकर फैली भ्रम के बीच इस पहल को सराहनीय बताया है उन्होने लोगो से अपील किया कि शिविर में टिके लगाकर स्वास्थ्य तरीके से घर लौटे लोग यह बताने के लिए काफी है कि इसका कोई दुशप्रभाव नही होता। इस दौरान प्रमुख रूप से सरपंच घनश्याम नागेश, कांग्रेस कमेटी महामंत्री रोशन राठौर, सचिव संजय राजपुत, फिल्ड वर्कर टिकेंद्री ध्रुव, पंच मोहन नेताम, धनेश नेताम, सुभाष नेताम, कुलेश्वर नागेश, मितानिन सरस्वती बाई, कमला बाई, अमृत बाई, सीआरपी डीगेश्वरी राठौर, लिलेश्वरी नागेश, धनेश्वरी साहू, उमेश्वरी नागेश सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *