प्रांतीय वॉच

श्रीराम जन्मोत्सव समिति रिसाली प्रखंड की महिला शाखा की परिचयात्मक बैठक संपन्न

Share this

तापस सन्याल/भिलाई नगर। श्रीराम जन्मोत्सव समिति रिसाली प्रखंड की महिला शाखा की परिचयात्मक बैठक एवं सम्मान समारोह का आयोजन टंकी मरोदा के माता कल्याणी शीतला मंदिर में हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ युवा शाखा के जिलाध्यक्ष मनीष पांडेय के करकमलों द्वारा प्रभु श्री रामचन्द्र जी के तैल्यचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर की गई। तत्पश्चात हनुमान चालीसा का भी पाठ किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष रमेश माने, प्रांतीय महामंत्री बुद्धन ठाकुर, मुख्य शाखा के जिलाध्यक्ष सेवकराम साहू, महिला शाखा जिलाध्यक्ष श्रीमती मंजू दुबे, महामंत्री सविता वर्मा, जिला उपाध्यक्ष श्रीमति बाघमारे, रिसाली प्रखंड के कार्यकारी अध्यक्ष पोषण साहू, जिला कोर ग्रुप के सदस्य विष्णु पाठक, रविन्द्र सिंह जिला उपाध्यक्ष एवं प्रखंड प्रभारी श्रीमति रीना नैय्यर मचंस्थ थे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमति तारामति साहू एवं आभार प्रदर्शन श्रीमति भगवती साहू ने किया ।

रिसाली प्रखंड अध्यक्ष श्रीमती तरुणा देशमुख ने बताया कि कार्यकारिणी में 5 महामंत्री, 12 उपाध्यक्ष 21 मंत्रियों सहित कुल 121 सदस्यो को शामिल किया गया है। जिसमें श्रीमती मीनाक्षी तोमर, श्रीमती सुनीता सोनी, श्रीमति सुनीता विश्वकर्मा, श्रीमति भगवती साहू, श्रीमती ज्योति चंद्राकर को महामंत्री, श्रीमति चित्रकला देशलहरे, श्रीमति प्रमिला साहू, श्रीमती रेवती साहू, श्रीमति उषा साहू, श्रीमती मीना कुर्रे, श्रीमती कुलदीप रंधावा, श्रीमति उषा दिल्लीवार, श्रीमति सीमा मिश्रा, श्रीमति अर्चना साहू, श्रीमति चिंता देवी, श्रीमति उमेश्वरी देवांगन, श्रीमति हीरा साहू को बनाया गया है। इसी क्रम में श्रीमति सुनीता कुशवाहा, श्रीमति वशु देशमुख, श्रीमति किशोरी साहू, श्रीमति कंचन यादव, कुमारी पुंष्पंजली साहू, श्रीमति लक्षमी नायक, श्रीमति भानु साहू,

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *