रवि सेन/बागबाहरा : भाजपा खल्लारी मंडल के सदस्यों द्वारा सेवा ही समर्पण कार्य के दौरान निः शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन खल्लारी विधानसभा के ग्राम पंचायत आमनारा , बरबसपुर एवं कोमा में लगाया गया इस दौरान लगभग सैकड़ो ग्रामीण लोगो ने इस निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में रक्त चाप , हृदय गति परीक्षण , शिशु रोग , लकवा रोग , वात रोग , सर्दी खासी , बुखार सहित विभिन्न रोगों का परीक्षण कर निदान एवं उपाय का लाभ लिया है इस शिविर में लोगो को कोविड टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित कर उनके फायदे भी बताए गए । इस निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में डॉ. नीलकंठ साहू (स्वास्थ्य शिविर संयोजक खल्लारी विधानसभा) , धरम दिवान (मंडल अध्यक्ष खल्लारी) , चेतन साहू (अध्यक्ष स्वास्थ्य शिविर ) , नंद निषाद , देवा साहू उपस्थित रहे इस पूरे कार्यक्रम में ललित चक्रधारी का विशेष योगदान रहा ।
सेवा ही समर्पण के दौरान भाजपाइयों ने लगाया निः शुल्क जांच स्वास्थ्य शिविर
