रायपुर वॉच

राज्य सरकार पर भाजपा का बड़ा आरोप : राज्य में 15 सौ करोड़ का चावल घोटाला, उच्च स्तरीय जांच की मांग, 7 और 8 अक्टूबर को प्रदेशभर के राशन दुकानों में करेगी प्रदर्शन…पढ़िए पूरी खबर

Share this

रायपुर। छत्तीसगढ़ में भाजपा ने राज्य सरकार पर कोरोना काल में 1500 करोड़ से ज्यादा का चावल घोटाला करने का आरोप लगाया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने इसकी उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए 7-8 अक्टूबर को प्रदेश भर की राशन दुकानों में प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। इसके बाद भाजपा 11-12 अक्टूबर को पूरे प्रदेश में एसडीएम कार्यालय का घेराव करेगी। प्रदेश भाजपाध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत प्रति परिवार पांच किलो चावल दिया था। केंद्र से प्रति महीना एक लाख 385 टन चावल आया था, जो दो करोड़ परिवारों को मिलना था। लेकिन राज्य सरकार ने राशन कार्डधारियों को इसका लाभ नहीं दिया। 5 लाख टन चावल राज्य सरकार ने ग़रीबों के मुंह से छीना है। बीजेपी मांग करती है कि हितग्राहियों को जिन्हें चावल नहीं मिला है उन्हें सरकार नगद भुगतान करे। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि 24 जून 2021 को केंद्र सरकार ने राज्य को पत्र जारी किया था, जिसमें स्पष्ट रूप से लिखा था कि पांच किलो प्रति व्यक्ति चावल दिया जाएगा। राज्य सरकार ने अंत्योदय को पूरा चावल दिया लेकिन एक, दो और तीन सदस्य वाले परिवार को चावल नहीं दिया गया। चार सदस्य वाले परिवार से देना शुरू किया। उन्होंने कहा कि 43 लाख 90 हज़ार लोगों को चावल मिलना था। पिछले साल का 45 किलो और इस साल का 35 किलो प्रति व्यक्ति चावल सरकार खा गई। उनके मुताबिक इस तरह से 5 लाख़ मीट्रिक टन चावल का घोटाला है। ग़रीबों को राशन वितरण में भूपेश सरकार की राहुल गांधी द्वारा पीठ थपथपाने के सवाल पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि क्या राहुल गांधी बताएँगे सरकार ने अच्छा काम किया या नहीं?

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *