मनमोहन सिंह/ बैकुंठपुर ।थाना खड़गवां विगत कुछ दिनों से पुलिस अधीक्षक महोदय कोरिया संतोष सिंह द्वारा निजात कार्यक्रम के तहत कोरिया जिले के सभी थाना को नशे के व्यापारियो के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है। इसी तारतम्य में थाना खड़गवां पुलिस को दिनांक 03.10.21 को सुचना मिली की ग्राम कटकोना निवासी रामाधार कुर्रे अवैध मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने के लिए देवाडाँड़ हसदो पूल की ओर आ रहा है जिस पर थाना प्रभारी खड़गवां विजय सिंह द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में टीम गठित कर सूचना के आधार पर आरोपी रामाधार कुर्रे को घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिसके कब्जे से अवैध् मादक पदार्थ गांजा करीब 800 gm कीमती 8000 ₹ का जप्त कर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्र.357/21धारा 20 (बी) एनडीपीएस के तहत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
निजात अभियान के तहत खड़गवां पुलिस की कार्यवाही, गाँजा खपाने की तलाश में निकला युवक फँसा पुलिस के हाथों
