प्रांतीय वॉच

सेवा ही समर्पण भावना से ओतप्रोत होकर भारतीय जनता युवा मोर्चा कसडोल ने चलाया स्वच्छता अभियान

Share this

पुरुषोत्तम कैवर्त/कसडोल : प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर भाजपा युवा मोर्चा कसडोल ने चलाया सेवा ही समपर्ण कार्यक्रम के तहत भाजपा युवा मोर्चा कसडोल मंडल के द्वारा कसडोल नगर में 2 अक्टूबर महात्मा गांधी जी की जन्म जयंती के अवसर पर नगरवासियों के साथ मिलकर नया बस स्टैंड परिसर व नगर स्थित कपूरताल तालाब की साफ सफाई कर स्वच्छता का कार्य किया गया। उक्त कार्यक्रम में नागेश साहू मंडल अध्यक्ष भाजयुमो, गणेश साहू जिला सहकोषाध्यक्ष भाजयुमो, राजू साहू महामंत्री, ललित श्रीवास उपाध्यक्ष, कमल साहू कोषाध्यक्ष, कमल श्रीवास, शनि यादव, कार्यालय प्रभारी, भीखम जायसवाल, कृष्णा साहू, सूर्यदेव साहू, भजन यादव, राजू विश्वकर्मा, राजा मानिकपुरी उपस्थित हुए।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *