प्रांतीय वॉच

मुख्य कार्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर गांधी जी के तैलचित्र पर माल्र्यापण कर उन्हें नमन किये

Share this

तापस सन्याल/दुर्ग ! नगर पालिक निगम, महापौर धीरज बाकलीवाल ने आज प्रातः 9.30 बजे निगम मुख्य कार्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर गांधी जी के तैलचित्र पर माल्र्यापण कर उन्हें नमन किये। इस अवसर इस मौके पर महापौर धीरज बाकलीवाल ,आयुक्त हरेश मंडावी सभापति राजेश यादव,अब्दुल गनी,दीपक साहू,हमीद खोखर,शंकर ठाकुर पार्षद सतीश देवांगन,कार्यपालन अभियंता आर.के पांडेय,प्रभारी कार्यपालन अभियंता जितेंद्र समैया,सहायक अभियंता वीपी मिश्रा, सहायक अभियंता आरके पालिया, भवन अधिकारी प्रकाश चंद थावनी, सहायक भवन अधिकारी गिरीश दिवान, स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता,मनोहर साहू,राजकमल बोरकर,बीरेन्द्र ठाकुर,विनोद मांझी,भीमराव,भारती ठाकुर,आसमा डहरिया,अर्पणा मिश्रा,अनिल सिंह,जसवीर सिंग भुवाल,शुभम गोईर,ईश्वर वर्मा सहित राजस्व विभाग, कर्मशाला शाखा,लोकर्म विभाग, लेखाशाखा, स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

इस अवसर पर महापौर धीरज बाकलीवाल ने सभी उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों को गांधी जयंती की शुभकामनाए प्रेषित की। उन्होंने बताया कि बापू के जीवन संघर्ष ओर उनकी उपलब्धि देश और दुनियाॅ के लिए महत्वपूर्ण रहा है उन्होनें अपने जीवन में किसी उपनिवेशवाद, सम्प्रदायवाद, हिंसा, अन्याय, दमन से बाहर निकलना ही बापू के बताये मार्ग पर चलना होगा। उन्होनें बताया जब हम भौतिक विकास के अंधकार को हटाकर उजाला के बारे में सोचते हैं तब हमें एक ही रास्ता दिखाई देता है वह है गांधीवाद का मार्ग । उन्होनें कहा हमें एैसा छत्तीसगढ़ बनाना है जो आखिरी पंक्ति में रहने वाले व्यक्ति को भी इसका लाभ मिले। आप सभी की जिम्मेदारी है कि गांधी जी के सपना नवा छत्तीसगढ़ के गांव, मोहल्ला, गली तक यह बात पहुॅचे योजना पहॅुचे । आईये हम सब मिल कर बापू का सपना छततीसगढ़ का जतन करें। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास़्त्री जयंती के अवसर पर महापौर धीरज बाकलीवाल, निगमायुक्त हरेश मंडावी,सभापति राजेश यादव, सहित एमआईसी प्रभारियों,पार्षदों ने गांधी जी एवं शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्र्यापण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *