रायपुर : टिम्बर मार्केट चौक पर विगत वर्षों से गुजरती समाज द्वारा की गई मांग को रायपुर उत्तर विधायक कुलदीप जुनेजा जी ने सहर्ष स्वीकार करते हुए उक्त स्थल पर सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा लगाकर सौन्दर्यकरण करने समाज के प्रमुखों की उपस्थिति में मुआयना किया। इस दौरान श्री जुनेजा ने आर्किटेक्ट एवं ठेकेदार को निर्देशित करते हुए उक्त गुणवत्ता पूर्वक चौक का सौंदर्यीकरण करने की बात कही प्रमुख रूप से इस दौरान पार्षद तिलक पटेल,बेलजी भाई पटेल,मगनभाई पटेल विजय भाई पटेल,हरि भाई पटेल,हिम्मत भाई पटेल,संजय पाठक, पार्षद अमितेश भारद्वाज,ब्लॉक अध्यक्ष सुनील भुवाल,सत्तू सिंह ,संजय सोनी शरण सिंह ठाकुर ,कमल घृतलहरे, सचिन अग्रवाल राकेश वाकड़े सहित अन्य नागरिक गण मौजूद रहे।
टिम्बर मार्केट चौक पर सौन्दर्यकरण का मुआयना करने पहुंचे जुनेजा लगेंगी सरदार पटेल की प्रतिमा

