देश दुनिया वॉच

हरे कृष्ण मिशन स्कूल तिरुपति के संस्थापक आचार्य त्रिदंडी स्वामी केशव गोस्वामी जी महाराज का प्रकटोउत्सव मनाया गया |

Share this

(तिरुपति ) | हरे कृष्ण मिशन स्कूल द्वारा संस्थापक आचार्य त्रिदंडी स्वामी ओम विष्णुपाद श्री श्रीमद भक्तिगौरव केशव गोस्वामी जी महाराज का प्रकटोउत्सव 1 अक्टूबर 2021 अश्वनी कृष्ण पक्ष दशमी तिथि को मनाया गया | इस अवसर पर गुरु पूजन एवं पुष्पांजलि सुबह – 7 बजे , हरिनाम संकीर्तन – 8 बजे से 11 बजे , मुख्य अतिथि श्रील गबस्तनेमी महाराज के द्वारा प्रवचन – 11 बजे से 12 बजे , भोग प्रसाद – 11:30 बजे , महारती – 12:00 बजे , महाप्रसादम छप्पन भोग 12:30 बजे अर्पण किया गया | इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रील गबस्तनेमी महाराज रहे | विशिष्ट अतिथि के तौर पर रूपेश प्रभु , उपाध्यक्ष इस्कॉन मंदिर तिरुपति , एचजी हरिकृपा प्रभु , एचजी हलधर दास प्र, एचजी नरहरि दास प्रभु संचालक हरे कृष्ण मिशन स्कूल तिरुपति , राधामाधव दास प्रभु मौजूद रहे | तिरुपति महानगर से पधारे साधु संत सहित कृष्ण भक्त अधिक संख्या में मौजूद रहे इस अवसर पर देश के अन्य प्रदेशों से भी भक्तगण मौजूद रहे | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रील गबस्तनेमी महाराज एवं विशिष्ट अतिथि रूपेश प्रभु ने आचार्य त्रिदंडी स्वामी ओम विष्णुपद श्री श्रीमद भक्तिगौरव केशव गोस्वामी जी महाराज के भक्ति कि गौरव गाथा का सस्मरण उपस्थित भक्तगणों को अपने संबोधन में बताया | इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया गया |

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *