पुरुषोत्तम कैवर्त/कसडोल : जिले की सिंचाई जलाशयों में अब तक 67 प्रतिशत औसत जलभराव हुआ है। इनमें 23 जलाशयों में क्षमता के सौ फीसदी जल भर चुके हैैं। जलाशयों एवं डायवर्सन से चालू खरीफ मौसम में 67 हजार 727 एकड़ खेतों में सिंचाई की जा चुकी है। सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि जोंक डायवर्सन से कसडोल एवं बिलाईगढ़ विकासखण्ड में लगभग 25 हजार एकड़ क्षेत्र में सिंचाई की गई है। मध्यम आकार की बलार जलाशय परियोजना में फिलहाल 68 प्रतिशत जलभराव है। इससे 16 हजार 100 एकड़ खेतों में सिंचाई कर फसलों को बचाया गया है। उन्होंने बताया कि कसडोल विकासखण्ड के चरौदा जलाशय एवं कसडोल जलाशय, बिलाईगढ़ विकासखण्ड के तौलीडीह,मल्दी, गोविन्दवन, मुड़पार, परसाडीह, देवरबोड़, लोवरसोनिया, झुमका, रायकोना, चारभाठा, बम्हनपुरी, भटगांव, चकरदा, सूखा जलाशय, पिपरडुला एवं चुहरा जलाशय, बलौदाबाजार विकासखण्ड के खैरादतान जलाशय सिमगा के हिरमी, कामता, देवरीडीह झिरिया जलाशयों में सौ फीसदी जल भराव हो चुका है।
सिंचाई जलाशयों में 67 प्रतिशत औसत जलभराव
