देश दुनिया वॉच

अक्टूबर की पहली तारीख को सरकार के लिए आई बड़ी खुशखबरी, सितंबर में GST कलेक्शन बढ़कर 1.17 लाख करोड़ रुपये हुआ

Share this

नई दिल्ली : अगस्त महीने के मुकाबले सितंबर में सरकार की टैक्स आमदनी बढ़ गई है. अगस्त के मुकाबले सितंबर में जीएसटी कलेक्शन 1.12 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 1.17 लाख करोड़ रुपये हो गया है. सरकार (Government of India) ने बताया कि बीते साल यानी सितंबर 2020 के मुकाबले जीएसटी कलेक्शन 23 फीसदी बढ़कर 1,17,010 लाख करोड़ रुपये रहा है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि जीएटी कलेक्शन में लगातार हो रही बढ़ोतरी सरकार और देश की अर्थव्यवस्था के लिए अच्छा संकेत है.

GST कलेक्शन आंकड़ों पर एक नज़र
अगस्त 2021 में जीएसटी कलेक्शन 1,12,020 करोड़ रुपये रहा. जबकि, अगस्त 2020 में 86,449 करोड़ रुपये था.

जुलाई 2021 में 1.16 लाख करोड़ रुपये रहा. जुलाई-2020 में जीएसटी कलेक्शन 87,422 करोड़ रुपये रहा था.

जून-2021 में जीएसटी कलेक्शन एक लाख करोड़ रुपये से कम यानी 92,849 करोड़ रुपये रहा था.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *