प्रांतीय वॉच

जर्जर प्राथमिक शाला भवन में मौत के साए में पढ़ते बच्चे

Share this
  • बेपरवाह प्रशासननहीं दे रहा ध्यान

पुरुषोत्तम कैवर्त/कसडोल : बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के कसडोल विकास खंड अंतर्गत वनांचल क्षेत्र में स्थित ग्राम पंचायत भिंभोरी के आश्रित गांव बफरा शासकीय प्राथमिक शाला भवन अन्यन्त जर्जर होने से मौत के साये में बच्चों के पढ़ाई करने की बात सामने आई है। पता चला है किग्राम पंचायत भिंभोरी के सरपंच श्रीमती पुष्पा ठाकुर द्वारा उक्त शाला भवन की स्थिति से अवगत कराते हुए बी आर सी सी कसडोल को न सिर्फ मौखिक बल्कि कई बार लिखित आवेदन किया गया है, किन्तु अभी तक निराशा ही हाथ लगी है।उच्चाधिकारी इस ओर बिल्कुल ही ध्यान नहीं दे रहे हैं।जबकि आए दिन बच्चों पर खतरा मंडरा रहा है। सरपंच श्रीमती पुष्पा ठाकुर ने हमारे संवाददाता से बताया कि ग्राम बफरा केप्राथमिक शाला में कुल 39 विद्यार्थी एवं एक शिक्षक है, जो हमेशा आशंकित रहते हैं।सरपंच द्वारा शासन प्रशासन से आने वाले भविष्य (बच्चों)के हित में शीघ्र इस ओर ध्यान देते हुए जीर्णोद्धार करनेया नया भवन निर्माण कराने की मांग की गई है।

मेरे द्वारा व्यक्तिगत रुचि लेते हुए सिर्फ़ न केवल बफरा बल्कि पूरे कसडोल विकासखंड के सभी जर्जर भवनों की चिन्हांकित कर मांग पत्र उच्चाधिकारियों के पास भेज चुका हूँ।राशि की स्वीकृति नही मिलने से नही बन पा रहे हैं।अभी पुनः मांग पत्र तैयार कर मेरे द्वारा भेजा जा रहा है।राशि स्वीकृत होने पर विलंब नही किया जावेगा।
-श्रीराम नवरंगे, बी आर सी सी कसडोल

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *