प्रांतीय वॉच

छत्तीसगढ़ सतनामी समाज ने पंकज सिंह के गिरफ्तारी को लेकर मुख्यमंत्री व पुलिस प्रशासन के मुर्दाबाद नारों के साथ उग्र प्रदर्शन किया

Share this
  • समाज प्रमुखों ने नगर विधायक शैलेश पांडे की बर्खास्तगी व स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव के खिलाफ पूर्वजोर विरोध किया

कमलेश लव्हात्रे/बिलासपुर : छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के तत्वाधान में आज कांग्रेस नेता पंकज सिंह के गिरफ्तारी व शहर विधायक शैलेश पांडे की बर्खास्तगी सहित विभिन्न मांगों को लेकर नेहरू चौक बिलासपुर में धरना प्रदर्शन आंदोलन कर जिलाधीश एवं जिला पुलिस अधीक्षक का घेराव किया कर महामहिम को जिलाधीश के माध्यम से ज्ञापन सौंपा ।

समाज प्रमुखों ने ज्ञापन में अनुसूचित जाति वर्ग के ऊपर लगातार हो रहे हमले पर संज्ञान लेते हुए दोषियों पर शीघ्र ही कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग करते हुए कहा कि प्रदेश में आरक्षित वर्गों के अधिकारी कर्मचारी और आमजन के साथ-साथ स्कूली छात्रों के ऊपर भी लगातार हमले हो रहे हैं अनुसूचित जाति वर्ग के ऊपर हो रहे अन्याय अत्याचार वह हम लोग के पीछे का कारण जानबूझकर इस वर्ग के बीच में भय आतंक का माहौल पैदा कर दहशत पैदा करना और सामाजिक सोहद्र्ता को बिगाड़ना है।

प्रदेश में इस वर्ग के ऊपर कहीं ना कहीं किसी हर क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं लगातार घट रही है हमारी सामाजिक और धार्मिक भावनाओं को लगातार आहत करने का प्रयास जारी है इस तरह की घटनाओं से हमारा समाज काफी आहत है पीड़ित है दुखी है और चिंतित है इस तरह की घटनाओं से हमारे समाज के प्रमुख एवं संगठन प्रमुख द्वारा शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन कर अपनी मांगों को रखकर न्याय की गुहार किया जाता रहा है पर जिलाशासन और प्रशासन की असहयोग पूर्ण और पक्षपातपूर्ण रवैया से समाज में आक्रोश बढ़ता जा रहा है खासकर युवा पीढ़ी इस तरह की घटनाओं को बर्दाश्त करने के पक्ष में नहीं हैं l

समय रहते इस तरह की घटनाओं पर का कड़ाई से अंकुश नहीं लगाया गया तो इस वर्ग के युवा पीढ़ी का बागी होना सुनिश्चित है अगर युवा पीढ़ी और प्रताड़ित समाज अपने ऊपर ऊपर हो रहे पड़ताडना से क्षुब्द होकर इस तरह की घटनाओं से बागी होकर सड़कों पर मशाल लेकर निकल पड़ेगा तो इन्हें फिर संभालना मुश्किल नहीं बल्कि नामुमकिन होगा फिर आगे संघर्ष की इस आग में प्रदेश की शांति अवस्था जलकर खाक हो जाएगी जिनके दूरगामी परिणाम के परी कल्पना मात्र से दिल सहम उठेता है l

ज्ञापन में लिखा की अधिकारी कर्मचारी कोई ऊंचे पद पर या किसी विभाग का हेड हो जाता है तो किसी ना किसी बहाने हमारे वर्ग अधिकारी कर्मचारियों का सी यार खराब कर दिया जाता है साथ ही उन्हें किसी ने किसी षड्यंत्र के तहत बदनाम कर बर्खास्त करने का षड्यंत्र किया जाता है हमारे वर्ग के अधिकारी कर्मचारी के ऊपर आय से अधिक संपत्ति का मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरु कर दिया जाता है पर वही दूसरी और उच्च वर्ग के अधिकारी कर्मचारियों के ऊपर किए गए शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं की जाती हमारे वर्ग के अधिकारी कर्मचारी या किसी व्यक्ति के खिलाफ जब कोई तथाकथित उच्च वर्ग के लोग छोटे शिकायत को लेकर जाते हैं तो उस पर त्वरित कार्यवाही कर हमारे वर्ग के व्यक्ति पर को जेल भेज दिया जाता है वहीं दूसरी और हमारे वर्ग के लोग जब ऐसी ही घटनाओं पर उच्च वर्ग लोगों के ऊपर एफ आई आर दर्ज कराने पुलिस थाना जाते हैं तो अधिकारी उनकी फरियाद को रखकर कागज की टोकरी में डाल देते हैं तथाकथित उच्च वर्ग के दोषी व्यक्तियों या अधिकारी कर्मचारियों पर किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं करते फिर वह व्यक्ति न्याय पाने के लिए सामाजिक संगठनों से आह्वान करता है और जब सामाजिक संगठन के लोग समाज प्रमुख इकट्ठे होकर धरना प्रदर्शन और आंदोलन करते हैं तब कहीं जाकर थोड़ा बहुत सुनवाई होती है जो नहीं के बराबर है कई ऐसी घटनाएं भी है जिन पर समाज के लोग आंदोलन कर ऐसी एफ आई आर दर्ज कराने थाने में आवेदन दिए हैं ये सालों से ठंडे बस्ते पर पड़े हैं उस पर किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है इन्हीं सब कारणों से समाज में लगातार आक्रोश बढ़ता जा रहा है वर्ग संघर्ष की स्थिति निर्मित होती जा रही है जो प्रदेश की शांतिपूर्ण फिजा के लिए बहुत ही खतरनाक है निंदनीय हैं दुर्भाग्यपूर्ण है जिस पर अंकुश लगाने के नितांत आवश्यकता है

प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए सतनामी समाज के जिलाध्यक्ष सागर बंजारे ने बताया कि आज प्रदेश के कोने-कोने से सतनामी समाज के आह्वान पर अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग व धार्मिक अल्पसंख्यक के लोग उपस्थित होकर जन आक्रोश आंदोलन का समर्थन किया।

इस अवसर पर वक्ताओं ने नगर विधायक शैलेश पांडे एवं स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव के खिलाफ पुरजोर विरोध किया। महासंघ प्रमुख सुरेश दिवाकर ने कहा कि अगर 1 सप्ताह के अंदर आरोपी व्यक्ति की गिरफ्तारी नहीं हुई तो प्रदेश भर में जेल भरो आंदोलन कर विरोध किया जाएगा साथ ही शहर विधायक शैलेश पांडे द्वारा आरोपी को संरक्षण देने का पुरजोर विरोध करते है रोटी का आरोपी का संरक्षण देकर विधायक ने समाज का अपमान किया है। सतनामी समाज के युवा नेता जितेंद्र बंजारा ने कहां है की अगर हमारे सभी मांगों पर शासन प्रशासन तत्काल उचित कार्यवाही नहीं करता है तो यह समाज उग्र रूप धारण कर ऐसे व्यक्तियों का मुंहतोड़ जवाब देगा। इस अवसर प्रमुख रूप से एसटी ओबीसी एंड माय नाइटी महासंघ प्रमुख सुरेश दिवाकर जितेंद्र बंजारा जिलाध्यक्ष सतनामी समाज सागर बंजारे युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मन भजन साहेब टंडन राधेश्याम टंडन राजेश्वर सोनी कृष्ण कुमार नवरंग नीरा देवी सतनामी समाज दशेराम खांडे राजमहल सतनामी समाज दीपक मिरी प्रदेश अध्यक्ष सतनामी समाज यूथ विंग राज बंजारा राजेश्वर सोनी विनोद बंजारा आदित्य जोशी संजीत बर्मन संदीप लहरी पिंटू खांडे आशीष टंडन संजय भास्कर मनोज लहरें लोकेश वीके कुणाल रामटेके विनय जांगडे चांदनी भारद्वाज जिला पंचायत सदस्य मस्तूरी निम्मी मिरी नीलम मिश्रा गांधी बंजारे दिनेश लहरे तारण टंडन विकेश डेहरिया भूपेंद्र बांधी अनिल प्रबल राकेश लहरे अनिल बघेल मनोज लहरें विजय पाटिल मनोज लहरे नोबिल नवरंग अस्करण दास जोगी चित्रकांत लहरें निलेश भार्गव संजीव खांडे आदर्श बंजारे रामू लहरें योगेंद्र बंजारे हेमंत कुमार टंडन साधेलाल भारद्वाज लक्ष्मी घृतलहरे देवेंद्र ओग्रे प्रभाकर ग्वाल महेंद्र चतुर्थी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *