संजय महिलांग/नवागढ़ : नगर पंचायत नवागढ़ में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत में दिनांक 30/09/2021 को सार्वजनिक शौचालय सफाई जनभागीदारी अमृत दिवस मनाया गया , जिसमे सावर्जनिक शौचालय की साफ सफाई की गई एवम आम नागरिकों से स्वच्छ शौचालय एप से एवम शौचालय में लगे क्युआर कोड की मदद से फीडबैक लिया गया तथा शौचालय को रेटिंग दिया गया इस कार्यक्रम में नगर पंचायत नवागढ़ में मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री डी. एल.बरमन ,उप अभियंता श्री विवेक रंजन तरकी सफाई दरोगा प्रवीण बोयरे एवम पीआईयू विकास जांगड़े के साथ समस्त सफाई कर्मी उपस्थित रहे ।
आजादी का अमृत महोत्सव: सार्वजनिक शौचालय सफाई कर जनभागीदारी अमृत दिवस मनाया गया
