प्रांतीय वॉच

आम जन को कोविड टीकाकरण के प्रति प्रोत्साहित करने छिन्दगढ साप्ताहिक बाजाऱ में निकाली गई जागरुकता रैली

Share this

बालकृष्ण मिश्रा/सुकमा : कोविड महामारी का प्राकोप देश व प्रदेश में बहुत हद तक कम हो चुका है। हाँलाकि इसका खतरा अभी भी बना हुआ है, ऐेसे में कोविड संक्रमण पर काबू पाने के लिए कोविड टीका लगाना कारगर सिद्ध हुआ है। प्रदेश सहित जिले में 18 वर्ष की आयु से अधिक के व्यक्तियों का टीकाकरण द्रुत गति से किया जा रहा है।

ग्रामीण जनों को कोविड टीकाकरण के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए छिन्दगढ़ में आज अधिकारी कर्मचारियों द्वारा जागरुकता रैली निकाली गई। छिन्दगढ़ साप्ताहिक बाजार में तहसीलदार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सहित बीएमओ, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों एवं शिक्षकों द्वारा ग्राम सरपंच और सचिव के साथ रैली निकाल ग्रामीणों को कोविड वैक्सीन लेने के लिए जागरूक किया गया। मेगाफोन के माध्यम से बाजार में आए आगंतुकों को बताया गया कि कोविड टीका लगाने से कोरोना संक्रमण के प्रति शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ जाती है, जिससे संक्रमण का खतरा कम होता है।

कोविड टीके के दोनों डोज लेना आवश्यक है। आम जन से अपील भी की गई कि सोशल मीडिया आदि पर फैली अफवाहों पर ध्यान ना दंे और बिना किसी भय के टीकाकरण करवाए, टीका पूर्णतः सुरक्षित है। वर्तमान में 18 से अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा रहा है, जिन लोगों ने अब तक टीकाकरण नहीं करवाया है, वे जल्द से जल्द अपने नजदीकी टीकाकरण केन्द्र या शिविर में जाकर कोविड का टीका लगवाए और स्वयं के साथ ही अपने परिवार जनों को कोविड सुरक्षा कवच प्रदान करें।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *