संदीप दीक्षित/बचेली : जिले के बैडमिंटन खेल के प्रतिभाओ को बढ़ावा देने के लिए जिला बैडमिंटन संघ दंतेवाड़ा के तत्वावधान में छत्तीसगढ़ बैडमिंटन संघ के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन आगामी 5 अक्टूबर से कराया जाना सुनिश्चित किया गया है । बैडमिंटन खेल के आयोजन को लेकर जिला बैडमिंटन संघ के पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा बचेली में बेठक आयोजित की गई जिसमें होने वाले जिला स्तरीय टूर्नामेंट के बारे में विस्तार से चर्चा कर रूप रेखा तैयार की गई जिला स्तरिय टूर्नामेंट में भाग लेने प्रतिभागियों में से चयनित खिलाड़ियों को राज्य स्तरिय होने वाले टूर्नामेंट में खेलने का मौका मिलेगा । जिले के बैडमिंटन खिलाड़ियों के लिये यह पहला अवसर होगा जिसमें चयनित खिलाड़ियों को दंतेवाड़ा जिले से खेलने का मौका मिलेगा ।बता दे कि जिला बैडमिंटन संघ के माध्यम से यह पहला जिला स्तरिय टूर्नामेंट का आयोजन कराया जा रहा क्योंकि की इसके पहले दंतेवाड़ा जिले को छत्तीसगढ़ बैडमिंटन संघ से मान्यता नही मिली थी । चुकी अभी मान्यता मिलने के कारण जिला बैडमिंटन संघ दंतेवाड़ा जिला व राज्य स्तरिय खेल का आयोजन करा सकती है ।
बैठक में जिला बैडमिंटन संघ के अध्य्क्ष जितेंद्र चौधरी ने बताया कि संघ को छत्तीसगढ़ बैडमिंटन संघ से मान्यता मिलने से जिले के बैडमिंटन खिलाड़ियों को राज्य ही नही बल्कि राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दंतेवाड़ा जिले का नाम रोशन करने का मौका मिलेगा ।
वही संघ के सचिव अमलेंदु चक्रवर्ती ने बताया कि मान्यता मिलने से जिले के बैडमिंटन खिलाड़ियों को खेल को बढ़ावा देने के लिये जिले में प्रशिक्षण शिविर के साथ साथ हर सम्भव मदद किया जाएगा ताकि यहा से खिलाड़ी बाहर जाकर जिले का नाम रौशन करे । आयोजित बैठक में संघ के सलाहकार पंकज घोष , उपादयक्ष शेख लतीफ ,सहसचिव ईश्वर राव ,सहसचिव आनंद साई पाल , कोषाध्यक्ष तारक साहा , शकर कुंडू ,आशीष शिंदे , रूपेश साहू ,विजय गुप्ता ,रवि कुमार , त्रिमुलेश , शर्मा जी , विनायक घोष , शुभो सरकार , रोमी , अशोक नंदी, संदीप दीक्षित आयुष , मनीष , शोहराब आलम व अन्य सदस्य मौजूद थे ।