प्रांतीय वॉच

कसडोल पुलिस की सराहनीय कार्य, क्षेत्र में घुमने वाले मानसिक रोगियों का ईलाज करने भर्ती कराया गया सेंदरी अस्पताल में

Share this

पुरुषोत्तम कैवर्त/कसडोल : थाना प्रभारी निरीक्षक आशीष सिंह राजपुत कसडोल के नेतृत्व में प्र0आर0 42 परमानंद रथ आर0 गणपत लहरे म0आर0 शालिनी ज्योति थाना कसडोल पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत घुम रहे मानसिक रोगियों को चिन्हांकित कर उसके घर परिवार वालो से संपर्क कर मानसिक रोगी भुपेन्द्र कुमार दुबे पिता नंदझरोखा उम्र 35 वर्ष साकिन कटगी थाना कसडोल एवं श्रीमती राधाबाई डहरिया पति रामायण डहरिया उम्र 50 वर्ष साकिन कसडोल थाना कसडोल को उनके परिजनो के साथ शारीरिक परीक्षण सीएचसी कसडोल में कराने उपरांत माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट कसडोल के समक्ष पेश किया गया जो मुताबिक आदेश के मानसिक रोगीयों को उनके उपचार केन्द्र सेंदरी जिला बिलासपुर में मनोरोगीयो को उपचार हेतु दाखिल किया गया ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *