अक्कू रिजवी/कांकेर : कांकेर जिले में यातायात सुधार हेतु आज दिनांक 25 सितंबर को यातायात पुलिस तथा चारामा पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय कांकेर श्री शलभ कुमार सिन्हा के आदेशानुसार एवं अति0 पुलिस अधीक्षक महोदय श्री जी एन बघेल एवं अनु विभागीय अधिकारी पुलिस कांकेर श्रीमती चित्रा वर्मा के निर्देश पर आज यातायात पुलिस एवं चारामा पुलिस द्वारा ग्राम बाबू कोहका के पास चेक पोस्ट लगाकर सड़क दुर्घटना के बचाव हेतु चालानी कार्यवाही की गई। इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 70 छोटे बड़े वाहन चालक एवं मालिक के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही कर उनसे सम्मन शुल्क के रूप में कुल 16500/- सोलह हज़ार 500 /-जुर्माना भरवाया गया। निरंतर ही यातायात पुलिस एवं जिले के थाना/ चौकी द्वारा चालानी कार्यवाही जारी है। इस प्रकार की लगातार सकारात्मक पुलिस कार्यवाही की क्षेत्र की जनता द्वारा प्रशंसा की जा रही है तथा आशा व्यक्त की जा रही है कि इससे ट्रैफिक की वर्तमान हालत में उल्लेखनीय सुधार होगा।
- ← एकात्म मानव दर्शन के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का पूरा जीवन राष्ट्र निर्माण को समर्पित रहा: योगेश शर्मा
- टाटामारी पर्यटन के लिए 249 लाख रु का विधायक सन्तराम नेताम और जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मतलाम ने भूमि पूजन किया →