प्रांतीय वॉच

ग्राम पंचायत साल्हेटोला में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिला जागृति शिविर का आयोजन

Share this

अक्कू रिजवी/कांकेर : ग्राम पंचायत साल्हेटोला में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिला जागृति शिविर एवम राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत विविध कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सत्कार पटेल जनपद सदस्य थे, विशिष्ट अतिथि गजानंद जैन, पूर्व अध्यक्ष बाल कल्याण समिति कांकेर रहे एवं कार्यकम की अध्यक्षता सरपंच श्रीमती सीता देवी नेताम ने की। कार्यक्रम की शुभारंभ माता सरस्वती व भारत माता की छायाचित्र में पूजा अर्चना कर की गई।इस दौरान पोषण आहार से संबधित तिरंगा भोजन, रेडी टू ईट से बनी व्यंजनों को प्रदर्शनी लगाई गई थी जिसे अतिथियों को महिला बाल विकास विभाग की पर्यवेक्षक श्रीमती रामेश्वरी टंडन द्वारा अवगत करवाया गया तथा महिला बाल विकास की विभागीय योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया गया कि पोषण माह पूरे सितंबर माह में चलाई जाएगी। कार्यकम को संबोधित करते मुख्य अतिथि सत्कार पटेल ने कहा कि महिलाओं को पोषण आहार को लेकर जागरूक किया जा रहा है सराहनीय कार्य है ।विशिष्ट अतिथि गजानंद जैन ने अपने संबोधन में महिला सशक्तिकरण, पोषण विकास,बाल कल्याण, रक्त अल्पता पर आयरन गोली सेवन एवम कुपोषण पर आधारित जानकारी देते हुए बताया कि सही खान पान और स्वच्छता से ही बच्चों को कुपोषण से बचा सकते है। इस अवसर पर महिला और बालिकाओं के लिए खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित किए गए तथा पुरस्कार भी वितरण किया गया। रेडी टू ईट से बनी व्यंजनों को अतिथियों ने भी स्वाद चखा और सराहा । तिरंगा भोजन पर आधारित चित्र हरी सब्जियां फलों पोषण आहार का बनाया गया था, मंच पर ही सात गर्भवती माताओं की गोद भराई रस्म तथा एक बच्चे शिवम पटेल का अन्न प्रासन्न रस्म सम्पन्न करवाया गया।कार्यकम का मंच संचालन कमलेश पटेल उप सरपंच ने किया ,इस अवसर पर पंचायत सचिव ,वार्ड पंच ,ग्राम पटेल,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका, पोषक माता , महिला ,बालिका ग्रामीण जन उपस्थित थे ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *