- सत्ता पक्ष के बडे नेताओं के दबाव मे पुलिस और आबकारी विभाग कार्यवाही करने मे असमर्थ
रवि सेन/बागबाहरा : भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष जसराज (बाला) चंद्राकर ने राज्य शासन आरोप लगाते हुए कहा कि जब से छत्तीसगढ़ प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है , तब से अवैध शराब बिक्री के गढ़ के रूप में महासमुंद जिले की पहचान पूरे छत्तीसगढ़ में बन गया है । महासमुंद जिले के हर क्षेत्र में खुलेआम अवैध शराब के ठेके संचालित हो रहे हैं । जिसके चलते लगातार गंभीर अपराध के प्रकरण महासमुंद जिले में बढ़ रहा है । आज आलम यह हो गया है कि सरकारी दुकानों में बिकने वाली शराब हर गली मोहल्लों में आसानी से बिक रहा है । जसराज ने कहा कि महासमुंद जिले का प्रभारी मंत्री छत्तीसगढ़ प्रदेश के गृह मंत्री हैं । बावजूद इसके इस तरह खुलेआम गांवों व शहरों की हर गली मुहल्लो मे अवैध शराब का बिकना छत्तीसगढ़ सरकार की मंशा को स्पष्ट करता है कि शराबबंदी का जो वादा चुनाव के समय घोषणा पत्र में कांग्रेस द्वारा किया गया था वह झूठे थे , सत्तापक्ष से जुड़े बड़े नेताओं के दबाव में पुलिस विभाग एवं आबकारी विभाग अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही करने में असमर्थ साबित हो रही है । जिसके कारण गांव में अशांति एवं भय का वातावरण पैदा हो गया है । भाजयुमो कार्यकर्ता अवैध शराब तथा शराबबंदी के मुद्दे को लेकर सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए पूरे महासमुंद जिले मे विरोध प्रदर्शन करेगा ।