समैया पागे/बीजापुर : जिले के बासागुड़ा ग्राम पंचायत में लगने वाले सप्ताहिक बजार में 24 सितंबर 2021 को आयुष स्वास्थ्य निशुल्क शिविर एवं जागरुकता शिविर का संचनालाय रायपुर के निर्देशन में जिला आयुर्वेद डाक्टर अरविंद मरावी के मार्गदर्शन में शासकीय आयुर्वेद औषधालय बासागुड़ा के तत्वावधान में सप्ताहिक बाजार स्थल में निशुल्क आयुष स्वास्थ्य एवं जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया । ज्ञात हो कि ग्राम पंचायत बासागुड़ा के सरपंच मलिका के द्वारा विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर स्वास्थ्य शिविर का श्रीगणेश किया गया । जनसमान्य एवं सप्ताहिक बाजार में आए हुए ग्रामीणों को वर्तमान में चल रहे कोरोना महामारी के संदर्भ में बचाव व उपाय की जानकारी दिया गया है। शिविर में सामान्यत वातरोग चर्मरोग मधुमेह उदयरोग सर्दी खांसी बुखार सहित कुल 173 लोगाें को डाक्टरों ने देखा और आयुष पद्धति से उपचार कर निशुल्क आयुर्वेदिक दवाइयों का वितरण किया गया जिसमें कोरोना महामारी के दिशा निर्देश का पूरी तरह पालन करते हुए मास्क व सिनेटाइजर एवं आयुष काढ़ा त्रिकूटचुर्ण का काढ़ा भी बाजार में उपचार लिए लोगों में बांटा गया । होम्योपैथी रोग प्रतिरोधक अर्शेलिक सल्लब का शिविर में लोगों को दिया गया। इस शिविर के आयोजन कर्ता डाक्टर उपेंद्र कुमार साहू तथा सहयोगी डाक्टर वाधनिधि साहू डाक्टर बी के मिश्रा का सहयोग व औषधालय के फार्मासिस्ट दौलत कुमार बंजारे एवं धनीराम कश्यप का सराहनीय योगदान रहा है ।
बासागुड़ा में आयुष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर 173 मरीजों का उपचार कर निशुल्क आयुर्वेद दवाईयां दी गई
