प्रांतीय वॉच

विधायक शैलेश पांडे ने कहा- टीएस सिहदेव के समर्थक होने की सजा मिली कांग्रेस कार्यकर्ताओं की स्थिति असामान्य

कमलेश लव्हात्रे/बिलासपुर : जिस प्रकार प्रदेश कांग्रेस में ढाई ढाई साल के फार्मूला को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व प्रदेश के ही स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव दोनों के बीच पिछले दिनों जो  गहमागहमी चली उसको प्रदेश की जनता ने भली-भांति देखा और आपसी अंतर कलह को भी भले बाती समझा बिलासपुर शहर में भी कांग्रेस के कार्यकर्ता स्वास्थ्य मंत्री  टी एस सिंह देव व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बीच दो भागों में बठता साफ नजर आ रहा है इसका ताजा उदाहरण आज बिलासपुर के मध्य कोतवाली थाने में भरी भीड़ के बीच नगर विधायक शैलेश पांडे ने स्पष्ट शब्दों में मीडिया से कहा  हमे टी एस सिंहदेव  के समर्थकों  होने की सजा मिल रही है विधायक शैलेष पांडेय ने सरकार पर  निशाना साधते हुए अपने समर्थकों के बीच मीडिया से कांग्रेस के विधायक ने कहा युवा नेता पंकज सिंह भी सिंहदेव समर्थक होने के कारण उनके ऊपर दबाव बनाकर अपराध दर्ज कराया गया उन्होंने पुलिस पर सीधे टीएस सिंहदेव का समर्थक होने पर सजा देने का आरोप लगाया है.बता दें कि सिंहदेव के करीबी माने जाने वाले कांग्रेस नेता पंकजआह पर सिम्स के टेक्नीशियन से मारपीट पर सिटी कोतवाली में एफआईआर दर्ज किया गया है. मामला दर्ज होने की जानकारी मिलते ही विधायक शैलेष पांडेय पंकज सिंह के साथ थाने पहुंचे थे. पुलिस अधिकारियों के साथ चर्चा के बाद उन्होंने मीडिया से चर्चा में पुलिस के जरिए सरकार पर तीखा हमला किया. विधायक शैलेष पांडेय ने कहा कि पंकज सिंह के खिलाफ पुलिस ने बिना जांच के एफआईआर दर्ज करने की बात कही. जानकारी लेने पर पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ऊपर से आदेश आया था. यह आदेश किसने दिया था, यह बताने को कोई तैयार नहीं है. हमने कहा कि सिंहदेव के लोग हैं, इसलिए क्या बार-बार एफआईआर दर्ज कर रहे हो.पूर्व में अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर का हवाला देते हुए कहा कि गरीबों को चावल बांटता हूं तो एफआईआर हो जाती है. पंकज सिंह गरीबों के इलाज के लिए अस्पताल पहुंचता है तो एफआईआर दर्ज हो जाता है. कभी पूछते ही नहीं हो. यह तो राजनीतिक षड़यंत्र जैसा लग रहा है. पुलिस की कार्यवाई दुर्भावनापूर्ण है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *