प्रांतीय वॉच

अनुशासनहीनता हाईकमान में रखी जाएगी बात: अटल श्रीवास्तव

  • “जब मुख्यमंत्री ने अपने पिता की गिरफ्तारी नहीं रोकी तो वह किसी की गिरफ्तारी क्यों कराएंगे”

बिलासपुर : सिम्स के रेडियोलॉजी विभाग के टेक्नीशियन के साथ कांग्रेसी नेता पंकज सिंह की मारपीट का मामला अब और भी उलझता जा रहा है पूरे मामले में विधायक की उपस्थिति को मुख्यमंत्री के करीबी और पर्यटन बोर्ड के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने अनुशासनहीनता करार दिया है.. दरअसल स्मार्ट सिटी की बैठक के बाद पर्यटन बोर्ड के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने मीडिया से चर्चा करते हुए खुलकर बिलासपुर विधायक और अपने ही पार्टी शैलेश पांडे पर हमला बोला है.. इतना ही नहीं अटल श्रीवास्तव ने विधायक निशाने पर लेते हुए कहा है कि.. पैराशूट विधायक द्वारा ऐसी अनुशासनहीनता की जा रही है इसकी सूचना आने वाले समय में हाईकमान को दी जाएगी और जिस तरह विधायक ने ऊपर से दबाव की बात कही है वह सरासर गलत है.. जब मुख्यमंत्री अपने ही पिता की गिरफ्तारी को नहीं रोकी तो वह जबरदस्ती किसी की गिरफ्तारी क्यों कराएंगे..

बता दें कि बीते दिन कोतवाली थाने में पंकज सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद विधायक और पंकज सिंह समर्थक बड़ी संख्या में कोतवाली थाना पहुंचे थे जहां उन्होंने थाने को घेर कर जमकर नारेबाजी की थी.. बंद कमरे में चर्चा करने के बाद विधायक ने बाहर आकर इस पूरे मामले पर ऊपर से दबाव होने की बात कही थी इतना ही नहीं विधायक ने कहा था कि.. टीएस सिंहदेव का आदमी होने के कारण उन लोगों पर कार्रवाई की जाती है.. इस पूरे मामले में अब कांग्रेस दो फाड़ नजर आ रही है और यह लड़ाई बिलासपुर से नहीं बल्कि राज्य स्तर से जुड़े हुए नजर आ रही है..

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के बीच चल रही खींचातानी अब जमीनी स्तर पर साफ साफ दिखाई देने लगी.. इशारों इशारों में अटल श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रही खींचातानी पर भी कहा कि.. शीर्ष स्तर पर बौखलाहट चरम पर है.. और इस तरह किसी और चीज की बौखलाहट को खुलेआम नहीं दर्शाना चाहिए कांग्रेस पार्टी की बात कांग्रेस पार्टी में ही होनी चाहिए..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *