बालकृष्ण मिश्रा/सुकमा : संचालनालय आयुष छ.ग. शासन एवं जिला आयुर्वेद अधिकारी के मार्गदर्शन में आयुर्वेद ग्राम पंचायत तोंगपाल में एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य एवं जन जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में आगंतुक मरीजों का रोग निदान कर निःशुल्क औषधि प्रदान की गई। साथ ही आयुर्वेद चिकित्सा पद्धिति से घरेलु उपचार एवं आसपास मौजूद जड़ी-बुटी के पहचान ओर उपयोग की भी जानकारी दी गई।
डॉ. गौतम ने बताया कि शिविर में ऋतुचर्या, दिनचर्या एवं कोविड-19 से बचाव एवं रोकथाम एवं मौसमी बिमारी से बचाव की जानकारी आमजनों को दी गई। तोंगपाल में आयोजित स्वास्थ्य एवं जन जागरूकता शिवर में वातरोग, चर्मरोग, उदररोग, नेत्ररोग, कृमीरोग, स्त्रीरोग, बालरोग, प्रतिश्याय, कास, जरारोग, अनिद्रा एवं मौसमी बीमारियों से ग्रसित 147 लोगों का निःशुल्क उपचार कर औषधि प्रदान की गई।
इस शिविर में शिविर प्रभारी डॉ. राजेश कुमार झरिया, डॉ. सूरज कुमार मरई, डॉ. एसडी कवाट, श्री आशीष सिंह, श्री नरेन्द्र साहू, श्रीमती पायको तेलाम, आसमती एवं शांति बाई ने सेवाएं प्रदान की।
तोंगपाल स्वास्थ्य शिविर में 147 लोगों का किया गया निःशुल्क उपचार
